इस कंट्रोल को संशोधित करने से यह पृष्ठ पुनः लोड हो जाएगा
Mac पर मेल में मेलबॉक्स का नाम बदलें
आप मेल साइडबार में मेलबॉक्स के नाम बदल सकते हैं।
यदि आपके पास कोई IMAP खाता हो, तो यह ध्यान में रखें कि किसी मेलबॉक्स के नाम बदलने से पहले आपका खाता ऑनलाइन हो जाए; साथ ही यह भी ध्यान रखें कि नए नाम का इस्तेमाल अन्य मेलबॉक्स के लिए प्रयुक्त नहीं होगा।
अपने Mac पर Mail ऐप पर जाएँ।
मेल साइडबार में एक मेलबॉक्स चुनें, फिर उसके नाम पर क्लिक करें।
आप साइडबार में मेलबॉक्स ज़बरन क्लिक करें।
कैलेंडर के लिए नया नाम टाइप करें :
कुछ मेल सर्वर कुछ निश्चित वर्ण स्वीकार नहीं करते हैं, जैसे कि फॉरवर्ड स्लैश (/).
यदि आप मेलबॉक्स के नाम बदलने के लिए Finder का इस्तेमाल करते हैं, परिवर्तन मेल में प्रकट नहीं हो सकता है।