Mac पर मेल में ईमेल डिलीट करें
अपने मेलबॉक्स को प्रबंधित रखने में मदद के लिए, और अपने Mac पर या मेल सर्वर पर स्टोरेज स्पेस खाली करने के लिए आप अनावश्यक ईमेल संदेशों को हटा सकते हैं। डिलीट किए संदेश तबतक उपलब्ध रहते हैं, जबतक कि उन्हें स्थाई तौर से मिटा न दिया जाए।
ईमेल डिलीट करें
अपने Mac पर Mail ऐप पर जाएँ।
संदेश चुनें।
मेल टूलबार में पर क्लिक करें या पॉइंटर को संदेश के हेडर पर मूव करें, फिर दिखाई देने वाले डिलीट बटन पर क्लिक करें।
नुस्ख़ा : सूची में अगले संदेश को ऑटोमैटिकली चुने जाने (और पठित के रूप में चिह्नित) से रोकने के लिए, संदेश डिलीट करते समय ऑप्शन-की दबाएँ रखें।
यदि आप मेल की व्यूइंग सेटिंग्ज़ के ट्रैश में ले जाने के लिए "मूव डिस्कार्डेड संदेश” सेट करते हैं, तो आप दो उँगुलियों से ट्रैकपैड पर बाएँ स्वाइपिंग द्वारा या मेल सूचना पर पॉइंटर ले जाकर कोई संदेश डिलीट कर सकते हैं, फिर डिलीट (या ट्रैश आइकॉन) पर क्लिक करके ऐसा कर सकते हैं।
एकाधिक ईमेल डिलीट करें
अपने Mac पर Mail ऐप पर जाएँ।
सूची में संदेश या ईमेल वार्तालाप चुनें।
मेल टूलबार में पर क्लिक करें या डिलीट-की दबाएँ।
वार्तालाप के सभी संदेश डिलीट हो जाते हैं।
यदि आप किसी मेलबॉक्स को डिलीट करते हैं, तो मेलबॉक्स के सभी संदेश डिलीट हो जाते हैं।
आप डिलीट करने के लिए संदेशों के एक सेट को खोज सकते हैं। उदाहरण के लिए, मेल की खोज फ़ील्ड में “तिथि:01/8/21-05/9/21” दर्ज करते हुए 1 अगस्त से 5 सितंबर, 2021 तक की तिथि वाले संदेश खोज सकते हैं। या, खोजें फ़ील्ड में नाम दर्ज करके किसी विशिष्ट व्यक्ति के संदेश खोजें। फिर ढूंढे गए संदेश को चुनें और डिलीट करें।
स्थाई रूप से ईमेल डिलीट करना
अपने Mac पर Mail ऐप पर जाएँ।
निम्न में से एक कार्य करें :
मेलबॉक्स > डिलीट किए गए आइटम मिटाएँ चुनें, फिर कोई खाता चुनें।
मेल साइडबार में, किसी ट्रैश मेलबॉक्स पर कंट्रोल-क्लिक करें, फिर डिलीट किए गए आइटम मिटाएँ चुनें।
किसी निर्दिष्ट समय पर आपके लिए संदेश स्थायी रूप से मिट जाए, इसके लिए आप मेल सेटिंग्ज़ में “डिलीट किए गए संदेशों को मिटाएँ” विकल्प सेट कर सकते हैं। मेलबॉक्स बिहेवियर सेटिंग्ज़ बदलें देखें।
यदि आप अपने Mac पर फ़ाइलों का बैकअप लेने के लिए Time Machine सेटअप करते हैं, तो आप उस कॉन्टेंट को रीस्टोर करने के लिए बैकअप का इस्तेमाल कर सकते हैं जिसे मेल द्वारा डाउनलोड किया गया था (मेल और आपके Mac पर सेट किए गए विकल्पों के आधार पर)। Time Machine के साथ बैकअप आइटम को रीस्टोर करना देखें।