Mac पर मेल में गोपनीयता सेटिंग्ज़ बदलें
ईमेल प्रेषकों को आपके IP पते और आपकी मेल ऐक्टिविटी की जानकारी ज्ञात होने से रोकने वाली सेटिंग्ज़ को प्रबंधित करने के लिए मेल में गोपनीयता सेटिंग्ज़ का उपयोग करें।
अपने Mac पर मेल ऐप में, इन सेटिंग्ज़ को बदलने के लिए, मेल > सेटिंग्ज़ चुनें, फिर गोपनीयता पर क्लिक करें।
विकल्प | वर्णन | ||||||||||
---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|
मेल ऐक्टिविटी की सुरक्षा करें | जब आपको संदेश प्राप्त होते हैं (उसके बजाय जब आप उसे देखते हैं), तो अपने IP पते को प्रेषकों से छिपाएँ और बैकग्राउंड में निजी रूप से रिमोट कॉन्टेंट को डाउनलोड करें। जब आप संदेश देखते हैं तब यह विकल्प प्रेषकों को जानकारी संग्रहित करने से रोकता है जैसे आपने संदेश कब और कितनी बार देखा, क्या आपने इसे फ़ॉरवर्ड किया, आपका IP पता और अन्य डेटा। यदि आप यह विकल्प अचयनित करते हैं, तो आप अपना IP पता अलग ढंग से छिपाना और आप जब तक न चाहें संदेश में मौजूद रिमोट कॉन्टेंट को डाउनलोड करने से रोकना चुन सकते हैं। | ||||||||||
IP पता छिपाएँ | अपना IP पता प्रेषकों से छिपाएँ। जब मेल ऐक्टिविटी की सुरक्षा करें चुना जाता है, तो यह विकल्प ऑटोमैटिकली चुना जाता है। यदि आप मेल ऐक्टिविटी की सुरक्षा करें को अचयनित करते हैं, तो अनुशंसा की जाती है कि आप यह विकल्प चयनित रखें, ताकि प्रेषकों को आपके IP पते की जानकारी पाने से रोका जा सके। | ||||||||||
सभी रिमोट कॉन्टेंट को ब्लॉक करें | तब संकेत दें जब किसी संदेश में रिमोट कॉन्टेंट शामिल होता है और जब तक आप ऐसा करना नहीं चुनते हैं तब तक उसे डाउनलोड होने से रोकता है। यदि आप मेल ऐक्टिविटी की सुरक्षा करें को अचयनित करते हैं, तो अनुशंसा की जाती है कि आप यह विकल्प चुनें। रिमोट कॉन्टेंट उन संदेशों में कभी नहीं दिखाई देता है, जिन्हें मेल जंक के रूप में चिह्नित किया गया है। |
नोट : यदि आप अपने वाई-फ़ाई या ईथरनेट नेटवर्क के लिए IP पते की ट्रैकिंग को सीमित करने के उद्देश्य से नेटवर्क सेटिंग्ज़ में विकल्प को बंद करते हैं, तो नेटवर्क का उपयोग करते हुए आपका IP पता प्रेषकों से नहीं छिपाया जाता है।