
Mac पर मेल में स्मार्ट पतों का उपयोग करें
स्मार्ट पता, नाम तथा ईमेल पते के बजाए किसी प्राप्तकर्ता का नाम बताता है।

संपर्क ऐप में, मेल में पिछले प्राप्तकर्ताओं की सूची में और (यदि आप नेटवर्क सर्वर से कनेक्टेड हों- जैसे कि, कार्यस्थल पर) उपलब्ध CardDAV, Exchange या LDAP सर्वर पर मौजूद लोगों के लिए मेल स्मार्ट पते दिखा सकता है।
प्राप्त हुए ईमेलों में स्मार्ट पतों का उपयोग करें
Mac पर मेल ऐप
में स्मार्ट पता तीर देखने के लिए पॉइंटर को पता फ़ील्ड में किसी व्यक्ति के नाम पर मूव करें।
यदि व्यक्ति के नाम के साथ व्यक्ति का ईमेल पता प्रदर्शित किया जाता है, तो मेल > सेटिंग्ज़ चुनें, दृश्य पर क्लिक करें, फिर “स्मार्ट पतों का उपयोग करें” चुनें।
व्यक्ति के ईमेल पते को देखने या कॉपी करने के लिए या अन्य क्रिया करने के लिए तीर पर क्लिक करें। उदाहरण के लिए, आप अपने VIP या संपर्क में व्यक्ति को जोड़ सकते हैं।
भेजे हुए ईमेलों में स्मार्ट पतों का उपयोग करें
अपने Mac पर मेल ऐप
में अपने प्राप्तकर्ता के नाम के सामने स्मार्ट पता तीर पर क्लिक करें।
यदि व्यक्ति के नाम के साथ व्यक्ति का ईमेल पता प्रदर्शित किया जाता है, तो मेल > सेटिंग्ज़ चुनें, दृश्य पर क्लिक करें, फिर “स्मार्ट पतों का उपयोग करें” चुनें।
कोई क्रिया करने के लिए, जैसे कि ईमेल पते को कॉपी या संपादित करने के लिए तीर पर क्लिक करें।