Mac पर मेल में फ़ॉन्ट तथा रंग सेटिंग्ज़ बदलें
मेल में संदेश लिखने तथा देखने के लिए फ़ॉन्ट तथा फ़ॉन्ट आकार सेट करने के लिए और संदेशों का जवाब देने या उनका अग्रेषण करते समय कोट किए टेक्स्ट विभेदित करने हेतु मेल में फ़ॉन्ट तथा रंग सेटिंग्ज़ का इस्तेमाल करें।
अपने Mac पर मेल ऐप में , इन सेटिंग्ज़ को बदलने के लिए, मेल > सेटिंग्ज़ चुनें, फिर फ़ॉन्ट और रंग पर क्लिक करें।
विकल्प | वर्णन | ||||||||||
---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|
संदेश सूची फ़ॉन्ट | संदेशों की सूची देखने के लिए फ़ॉन्ट तथा फ़ॉन्ट आकार को सेट करें। | ||||||||||
संदेश फ़ॉन्ट | संदेश लिखने और देखने के लिए फ़ॉन्ट तथा फ़ॉन्ट आकार सेट करें। यदि प्रेषक ने किसी संदेश के लिए एक विशिष्ट फ़ॉन्ट का इस्तेमाल किया हो, जिसका इस्तेमाल संदेश देखने के लिए किया जाता है। | ||||||||||
नियम चौड़ाई फ़ॉन्ट | प्लेन टेक्स्ट फ़ॉर्मैट वाले संदेशों को लिखने और देखने के लिए फ़ॉन्ट तथा फ़ॉन्ट आकार सेट करें। आपने लागू करने के लिए जो फ़ॉन्ट चुने हैं उनके लिए आपको “प्लेन टेक्स्ट संदेशों हेतु निर्धारित चौड़ाई फ़ॉन्ट का उपयोग करें” चेकबॉक्स चुनना होगा। | ||||||||||
प्लेन टेक्स्ट संदेशों के लिए निर्धारित चौड़ाई वाले फ़ॉन्ट का उपयोग करें | प्लेन टेक्स्ट फ़ॉर्मैट वाले संदेशों पर आपके द्वारा चुने गए निर्धारित चौड़ाई वाले फ़ॉन्ट लागू करें। निर्धारित चौड़ाई वाला फ़ॉन्ट समान चौड़ाई वाले हर एक वर्ण को प्रदर्शित करता है और तब उपयोगी होता है जब आप टैब के बजाए स्पेसेस की सहायता से टेक्स्ट अलाइनमेंट करने की कोशिश करते हैं। | ||||||||||
उद्धृत टेक्स्ट रंगीन करें | उद्धृत टेक्स्ट रंगीन दिखाएँ उपयोग किए गए रंगों को बदलने के लिए, स्तर के रंग पॉप-अप मेनू पर क्लिक करें, फिर कोई अलग रंग चुनें या अतिरिक्त विकल्पों के लिए, अन्य चुनें। जब आप संदेश का उत्तर देते हैं या अग्रेषण करते हैं तो उद्धृत टेक्स्ट शामिल किए संदेश का एक हिस्सा होता है। यह विशेष रूप से दांतदार होता है। |