Mac पर मेल में मेलबॉक्स व्यवहार सेटिंग्ज़ बदलें
किसी ईमेल खाते के लिए ड्राफ़्ट, सेंट, जंक, डिलीट किया गया तथा आर्काइव किया गया संदेश कहाँ स्टोर किया जाता है, उसे बदलने के लिए मेल में मेलबॉक्स Behaviors सेटिंग्ज़ का इस्तेमाल करें।
अपने Mac पर मेल ऐप में, ये सेटिंग्ज़ बदलने के लिए, चुनें मेल > सेटिंग्ज़ और फिर खाता और मेलबॉक्स व्यवहार पर क्लिक करें।
नोट : आप प्रत्येक विकल्प के लिए जो निर्दिष्ट करते हैं, मेल उन संदेशों को मेलबॉक्स में स्टोर करता है।
यदि आप मेल सर्वर पर कोई मेलबॉक्स चुनते है, जब आप अन्य कंप्यूटर पर अपने ईमल खाते का इस्तेमाल करते हैं, तब संदेश उपलब्ध होते हैं। मेल आपके खाते के लिए सर्वोत्तम मेलबॉक्स चुनता है; किसी भिन्न सर्वर मेलबॉक्स का चयन करने से पहले, अपना ईमेल खाता प्रदाता जाँचें।
यदि आप मेरा Mac मेलबॉक्स चुनते हैं, संदेश आपके Mac पर स्टोर हो जाते हैं और केवल वहीं उपलब्ध रहते हैं।
अलग-अलग दिखाई देने वाली सेटिंग आपके खाता प्रकार पर निर्भर करती है।
विकल्प | वर्णन | ||||||||||
---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|
ड्राफ़्ट मेलबॉक्स | ड्राफ़्ट संदेशों को स्टोर करने के लिए मेल सर्वर पर या अपने Mac पर कोई मेलबॉक्स चुनें। यह विकल्प केवल IMAP खातों के लिए उपलब्ध होता है। | ||||||||||
प्रेषित मेलबॉक्स | भेजे गए संदेशों को स्टोर करने के लिए मेल सर्वर पर या अपने Mac पर कोई मेलबॉक्स चुनें। यह विकल्प केवल IMAP खातों के लिए उपलब्ध होता है। | ||||||||||
जंक मेलबॉक्स | जंक संदेशों को स्टोर करने के लिए मेल सर्वर पर या अपने Mac पर कोई मेलबॉक्स चुनें। यह विकल्प केवल IMAP खातों के लिए उपलब्ध होता है। नोट : इस विकल्प का चयन हर एक Mac पर करें, जहाँ आप अपने खाते का इस्तेमाल करते हैं ताकि मेल साइडबार में दो जंक मेलबॉक्स से बचा जा सके। | ||||||||||
जंक संदेश मिटाएँ | चुनें कि आप कब चाहते हैं कि मेल जंक संदेशों को डिलीट करे। आपके ईमेल खाता प्रदाता द्वारा सेट की गई स्टोरेज सीमा में वृद्धि करने से बचने के लिए, “कभी नहीं” से अलग सेटिंग्ज़ चुनें। | ||||||||||
ट्रैश मेलबॉक्स | डिलीट किए संदेशों को स्टोर करने के लिए मेल सर्वर पर या अपने Mac पर कोई मेलबॉक्स चुनें या कोई नहीं चुनें।(डिलीट किए गए संदेश हटा दिए गए हैं और ट्रैश मेलबॉक्स में उपलब्ध नहीं हैं।) यह विकल्प केवल IMAP खातों के लिए उपलब्ध होता है। | ||||||||||
डिलीट किए गए संदेश मिटाएँ | चुनें कि आप कब चाहते हैं कि मेल जंक संदेशों को मिटाए। आपके ईमेल खाता प्रदाता द्वारा सेट की गई स्टोरेज सीमा में वृद्धि करने से बचने के लिए, “कभी नहीं” से अलग सेटिंग्ज़ चुनें। यदि आप रद्दी मेलबॉक्स के लिए “कुछ नहीं” चुनते हैं, तो आप संदेशों को स्थायी रूप से ऑटोमैटिकली डिलीट करवा सकते हैं। यदि आपका ईमेल खाता प्रदाता पुराने संदेशों को डिलीट करने के लिए सर्वर सेट अप करता है, तो भले ही आप यह विकल्प कैसे भी क्यों न बदलते हों संदेश डिलीट हो जाते हैं। | ||||||||||
आर्काइव मेलबॉक्स | आर्काइव किए गए संदेशों को स्टोर करने के लिए मेल सर्वर पर कोई मेलबॉक्स चुनें। |
यदि आप कोई Exchange खाते का इस्तेमाल करते है, आप ड्राफ़्ट, जंक तथा डिलीट किए संदेशों को सर्वर पर स्टोर करने और जंक तथा डिलीट किए गए संदेशों को मिटाने के समय का विकल्प चुन सकते हैं।