Mac पर नेटवर्क पता प्रारूप और प्रोटोकॉल
यदि आप अपने नेटवर्क पर साझा कंप्यूटर या सर्वर का पता जानते हैं, तो आप कंप्यूटर या सर्वर से कनेक्ट होने के लिए इसका उपयोग कर सकते हैं। आप ऐसे Mac और Windows कंप्यूटर से कनेक्ट हो सकते हैं जिनमें फ़ाइल शेयरिंग चालू है, साथ ही साथ SMB/CIF, NFS और FTP का उपयोग करने वाले सर्वर हैं।
नेटवर्क पते में प्रोटोकॉल (जैसे smb://) होता है जिसके बाद डोमेन नाम सिस्टम (DNS) नाम और कंप्यूटर के लिए कोई अतिरिक्त पथनाम होता है। भिन्न प्रकार के सर्वर से कनेक्ट करने के लिए उपयोग हेतु सही पता प्रारूप के लिए नीचे की तालिका देखें।
शेयरिंग प्रोटोकॉल | पता प्रारूप | ||||||||||
---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|
SMB/CIFS (Windows) सर्वर और साझा फ़ोल्डर्स | इन प्रारूप में से एक का उपयोग करें : smb://DNSname/sharename smb://IPaddress/sharename आप कंप्यूटर नाम भी उपयोग कर सकते हैं। यदि आप साझा फ़ोल्डर को पते के हिस्से के रूप में निर्दिष्ट नहीं करते हैं, तो आप अपना यूज़रनेम और पासवर्ड दर्ज करने के बाद इसे चुन सकते हैं। | ||||||||||
NFS सर्वर | nfs://DNSname/pathname | ||||||||||
WebDAV सर्वर | http://DNSname/pathname आप कंप्यूटर के DNS नाम के बजाय इसके लिए इंटरनेट प्रोटोकॉल (IP) पते का उपयोग कर सकते हैं। |
Finder से, आप केवल-पढ़ने योग्य ऐक्सेस के साथ ही FTP सर्वर से कनेक्ट हो सकते हैं। FTP सर्वर पर फ़ाइलें कॉपी करने के लिए, FTP ऐप का उपयोग करें।