यदि आपको Mac पर नेटवर्क प्राथमिकताओं में वाई-फ़ाई दिखाई नहीं दे रहा है
यदि आपके कंप्यूटर में वायरलेस क्षमता है लेकिन आप नेटवर्क प्राथमिकताओं में वाई-फ़ाई नहीं देखते हैं, तो वाई-फ़ाई सेवा सेटअप नहीं की जा सकती।
अपने Mac पर, Apple मेनू > सिस्टम प्राथमिकता चुनें, फिर “नेटवर्क” पर क्लिक करें।
सूची के नीचे स्थित जोड़ें बटन पर क्लिक करें।
इंटरफ़ेस पॉप-अप मेनू पर क्लिक करें, फिर Wi-Fi चुनें।
सेवा के लिए नाम दर्ज करें, फिर बनाएँ पर क्लिक करें।
डिफ़ॉल्ट रूप से, सेवा का नाम Wi-Fi है, लेकिन आप इसे कोई भी नाम प्रदान कर सकते हैं।
Wi-Fi सेवा के लिए सेटिंग्ज़ दर्ज करें, जैसे नेटवर्क नाम, फिर अन्य विकल्प सेट करने के लिए उन्नत क्लिक करें।
एक से अधिक सक्रिय होने पर पहले कौन से सेवा का उपयोग किया जाता है यह बदलने के लिए, क्रिया पॉप-अप मेनू , पर क्लिक करें, सेवा आदेश सेट करें चुनें, फिर नेटवर्क सेवाओं को सूची में ड्रैग करें ताकि उनका ऑर्डर बदल सके।