
Mac में CD और DVD डालें
यदि आपके Mac में अंतर्निहित ऑप्टिकल ड्राइव है, या यदि आप बाहरी ऑप्टिकल ड्राइव (उदाहरण के लिए, Apple USB SuperDrive) कनेक्ट करते हैं, तो आप संगीत चलाने, फिल्में देखने, या उन फ़ाइलों, जो डिस्क पर बैक अप लिए गए थे, को एक्सेस करने के लिए CD और DVD का उपयोग कर सकते हैं।
CD या DVD डालें
महत्वपूर्ण : अंतर्निहित ऑप्टिकल ड्राइव और Apple USB SuperDrive केवल मानक 120-मि॰मी॰ (लगभग 4.72 इंच) गोल CD और DVD डिस्क स्वीकार करते हैं। छोटी या अनियमित आकृति वाली डिस्क न डालें, और ऐसी डिस्क न डालें जिससे कि कुछ लटका हुआ हो (उदाहरण के लिए, क्लीनर डिस्क)।
डिस्क लेबल को ऊपर की ओर या अपनी ओर घुमाएँ।
जब तक आप को न लगे कि ड्राइव को पकड़ता और डिस्क को खींचता हो, तब तक आप डिस्क को ऑप्टिकल ड्राइव में डाले रखें।
ड्राइव द्वारा डिस्क को खींचने से पहले डिस्क को सही तरह से अंदर डालें।
चुनें कि आपके द्वारा CD या DVD डालने पर क्या प्रतिक्रिया हो
आप यह चुन सकते हैं कि कुछ विशेष प्रकार की CD और DVD डिस्क डालने पर आपका Mac कंप्यूटर क्या प्रतिक्रिया दे। उदाहरण के लिए, जब भी आप तस्वीरों की CD डालें तो आप तस्वीर संपादन सॉफ़्टवेयर खोल सकते हैं, या जब भी आप रिक्त DVD डालें तो AppleScript स्क्रिप्ट, जो आपके महत्वपूर्ण दस्तावेज़ों का बैकअप लेता है, चला सकते हैं।
अपने Mac पर Apple मेनू
> सिस्टम प्राथमिकता चुनें, फिर CD और DVD पर क्लिक करें।यदि आपके Mac में बिल्ट-इन ऑप्टिकल ड्राइव नहीं है या ऑप्टिकल ड्राइव उससे कनेक्ट नहीं है, तो CD और DVD प्राथमिकता उपलब्ध नहीं होगी।
डाली गई डिस्क के प्रकार के लिए कोई क्रिया चुनने हेतु पॉप-अप मेनू का उपयोग करें।
कुछ ऐप्स डाली गई डिस्क का तुरंत प्रसंस्करण शुरू कर सकते हैं। CD या DVD के साथ आप जिस ऐप का इस्तेमाल करना चाहते हैं, उसके साथ आने वाली यूज़र गाइड देखें।