होम शेयरिंग और अपनी मीडिया लाइब्रेरी शेयरिंग के लिए विकल्प सेट करने हेतु शेयरिंग प्राथमिकता के मीडिया शेयरिंग पेन का उपयोग करें।
अपने Mac पर इन प्राथमिकताओं को बदलने के लिए, चुनें Apple मेनू > सिस्टम प्राथमिकता, शेयरिंग पर क्लिक करें, तब मीडिया शेयरिंग चुनें।
विकल्प
वर्णन
मीडिया शेयरिंग
मीडिया शेयरिंग चालू होने पर मीडिया शेयरिंग स्टेटस हरा होता है।
मीडिया शेयरिंग चालू करें : होम शेयरिंग या “मेहमानों के साथ मीडिया शेयर करें” चुनें।
मीडिया शेयरिंग बंद करें : सेवा सूची में मीडिया शेयरिंग अचयनित करें।
लाइब्रेरी नाम
आपकी मीडिया लाइब्रेरी का नाम (आप नाम बदल सकते हैं)। यह नाम आपकी लाइब्रेरी शेयर करने वाले अन्य कंप्यूटरों पर दिखाई देता है।
होम शेयरिंग
उन सभी डिवाइस पर अपनी मीडिया लाइब्रेरी ऐक्सेस करने के लिए होम शेयरिंग चुनें जिन पर आपने समान Apple ID से साइन इन किया है।
होम शेयरिंग विकल्प चुनें :
डिवाइस चलाए जाने की गणना को अपडेट करते हैं : इस विकल्प के चयनित होने पर आपकी मीडिया लाइब्रेरी में आइटम चलाने की संख्या (the number of times an item has been played) अपडेट की जाती है, जब आपके होम शेयरिंग नेटवर्क पर अन्य कंप्यूटरों पर चलाए जाते हों या आपके iPhone, iPad या iPod touch पर।
Apple TV के साथ तस्वीरें शेयर करें : Apple TV पर तस्वीरें देखने का विकल्प चुनें फिर Apple TV तस्वीर शेयरिंग विकल्प चुनने के लिए “चुनें” पर क्लिक करें।
Apple TV तस्वीर शेयरिंग विकल्प हैं :
इससे तस्वीर शेयर करें : पॉप-अप मेनू पर क्लिक करें फिर तस्वीरों वाला फ़ोल्डर चुनने के लिए तस्वीर चुनें या “फ़ोल्डर चुनें”।
शेयर करें : या “सभी तस्वीरें और ऐल्बम” या “चयनित ऐल्बम” चुनें।
विकल्प: यदि आप वीडियो शेयर करना चाहते हैं, तो “वीडियो शामिल करें” चुनें।
ऐल्बम, लोग या फ़ोल्डर : उन आइटम को चुनें जिन्हें आप शेयर करना चाहते हैं।
अतिथियों के साथ मीडिया शेयर करें
समान नेटवर्क पर अन्य कंप्यूटरों के साथ अपनी मीडिया लाइब्रेरी शेयर करने के लिए यह विकल्प चुनें। अन्य लोगों द्वारा आपकी मीडिया लाइब्रेरी ऐक्सेस करने के लिए आपके Mac को चालू करना होगा।
शेयरिंग विकल्प चुनने के लिए विकल्प पर क्लिक करें :
अपनी मीडिया लाइब्रेरी सुरक्षित करें : आवश्यक पासवर्ड चेकबॉक्स चुनें फिर पासवर्ड दर्ज करें।
अपनी लाइब्रेरी की सभी मीडिया शेयर करें : “सभी गीत, फ़िल्में और टीवी कार्यक्रम” चुनें।
केवल कुछ मीडिया शेयर करें : “चयनित गीतमालाएँ” चुनें फिर उन आइटम को चुनें जिन्हें आप शेयर करना चाहते हैं।