PC पर iTunes में पॉडकास्ट सेटिंग्स बदलें
अपने PC के iTunes ऐप में, Podcast Defaults का उपयोग करके किसी ऐसे पॉडकास्ट के विकल्प बदलें जिसके अपने ख़ुद के सेटिंग्स नहीं है।
ये विकल्प बदलने के लिए, सबसे ऊपर बाईं ओर के पॉप-अप से Podcasts चुनें, फिर बाईं ओर साइडबार में Podcasts चुनें, फिर विंडो के निचले भाग में डिफ़ॉल्ट पर क्लिक करें।
विकल्प | वर्णन | ||||||||||
---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|
रीफ़्रेश करें | चयन करें कि iTunes नए एपिसोड के लिए कितनी बार जाँच करे। यदि आप मैनुअली विकल्प का चयन करते हैं, तो आप iTunes विंडो में पॉडकास्ट सूची के निचले भाग में स्थित रीफ़्रेश बटन पर क्लिक करके नए एपिसोड की जाँच कर सकते हैं। | ||||||||||
एपिसोड सीमित करें | एपिसोड की उन अधिकतम संख्या का चयन करें जिन्हें आप रखना चाहते हैं। अधिकतम संख्या से ऊपर का कोई भी एपिसोड ऑटोमैटिकली डिलीट हो जाते हैं। यदि आप नहीं चाहते कि कोई एपिसोड ऑटोमैटिकली डिलीट हो, तो ऑफ चुनें। | ||||||||||
एपिसोड डाउनलोड करें | नए एपिसोड उपलब्ध होने पर iTunes को उन्हें ऑटोमैटिकली डाउनलोड करने के लिए सेट करें (या इसे बंद करें)। | ||||||||||
प्ले हुए एपिसोड को डिलीट करें | अपने जिन एपिसोड को चला लिया है, iTunes को उन्हें ऑटोमैटिकली डिलीट करने के लिए सेट करें (या एपिसोड मैनुअली डिलीट करें) |