PC के iTunes में अपने iPhone, iPad या iPod touch का बैकअप लें
बैकअप लेना का अर्थ है अपने iPhone, iPad या iPod touch की कुछ फ़ाइल और सेटिंग्ज़ को अपने कंप्यूटर में कॉपी करना। बैकअप करना यह सुनिश्चित करने का सबसे बढ़िया तरीक़ा है कि आपके डिवाइस के क्षतिग्रस्त होने या खो जाने पर आप उसमें निहित जानकारी खोएँ नहीं। यदि आप नया डिवाइस लेते हैं और अपने पिछले सेटिंग्स इसमें ट्रांसफ़र करना चाहते तो ऐसे में भी बैकअप रखना उपयोगी होता है
अपने डिवाइस का बैक अप लें
ऑटोमैटिकली iTunes आपको डिवाइस को बैक अप देता है जब आप इसे कंप्यूटर से कनेक्ट करते हैं। लेकिन आप अपने डिवाइस को किसी भी समय मैनुअली भी बैक अप दे सकते हैं। और यदि आपके पास iOS 3.0 या उसके बाद वाला संस्करण है तो आपके डेटा को सुरक्षित रखने के लिए iTunes आपका बैकअप एनक्रिप्ट कर सकता है।
अपने डिवाइस को उस कंप्यूटर से कनेक्ट करें जिसके साथ आप मैनुअली सिंक करते हैं।
आप अपना डिवाइस USB या USB-C केबल की मदद से या वाई-फ़ाई कनेक्शन की मदद से कनेक्ट कर सकते हैं। वाई-फ़ाई सिंकिंग चालू करने के लिए Wi-Fi वाली डिवाइसेज़ के साथ PC पर iTunes कॉन्टेंट सिंक करें देखें।
अपने PC पर iTunes ऐप पर जाएँ।
iTunes विंडो के शीर्ष बाईं ओर डिवाइस बटन पर क्लिक करें।
सारांश पर क्लिक करें।
बैक अप नाउ पर क्लिक करें (बिलो बैकअप्स)।
अपने बैकअप एनक्रिप्ट करने के लिए “स्थानीय बैकअप एनक्रिप्ट करें” चुनें, पासवर्ड टाइप करें, फिर “पासवर्ड सेट करें” पर क्लिक करें।
अपने कंप्यूटर पर स्टोर्ड बैकअप देखने के लिए संपादन > प्राथमिकता चुनें, और फिर डिवाइसेज़ पर क्लिक करें। बैकअप की सूची में एनक्रिप्टेड बैकअप का एक लॉक आइकन होता है।
बैकअप से अपना डिवाइस रीस्टोर करें
यदि आपको कभी बैक्ड-अप इनफॉर्मेशन अपने डिवाइस पर रीस्टोर करने की आवश्यकता हुई तो आप ऐसा सकते हैं।
अपने डिवाइस को उस कंप्यूटर से कनेक्ट करें जिसके साथ आप मैनुअली सिंक करते हैं।
आप अपना डिवाइस USB या USB-C केबल की मदद से या वाई-फ़ाई कनेक्शन की मदद से कनेक्ट कर सकते हैं। वाई-फ़ाई सिंकिंग चालू करने के लिए Wi-Fi वाली डिवाइसेज़ के साथ PC पर iTunes कॉन्टेंट सिंक करें देखें।
अपने PC पर iTunes ऐप पर जाएँ।
iTunes विंडो के शीर्ष बाईं ओर डिवाइस बटन पर क्लिक करें।
सारांश पर क्लिक करें।
रेस्टोर बैकअप पर क्लिक करें।
यदि आपका बैकअप एनक्रिप्टेड है, तो आपकी फ़ाइलों और सेटिंग्ज़ को रीस्टोर करने से पहले iTunes आपको पासवर्ड एंटर करने कहता है।
ऑटोमैटिकली बैक्ड-अप इनफॉर्मेशन में शामिल हैं टेक्स्ट मैसेज, नोट्स, कॉल हिस्ट्री, कॉन्टैक्ट पसंदीदा, साउंड सेटिंग्ज़, विज़ेट सेटिंग्ज़ आदि। इसके अलावा, कैमरा रोल अथवा सेव्ड तस्वीरें में निहित तस्वीरों के भी बैकअप होते हैं। अन्य मीडिया फ़ाइल (जैसे कि गाने, वीडियो और कुछ तस्वीरें) के बैकअप नहीं होते, लेकिन वे iTunes के साथ सिंक किए जाने से रीस्टोर्ड हो सकते हैं।
अपने डिवाइस के लिए यूज़र गाइड या Apple सहायता वेबसाइटदेखें।
महत्वपूर्ण : अपने कंप्यूटर से अपना डिवाइस डिस्कनेक्ट करने से पहले पर क्लिक करें।