
iCloud.com पर नोट्स में फ़ोल्डर या नोट्स की सूची दिखाएँ
यदि आप iPhone पर iCloud.com में साइन इन करते हैं, तो आप फोल्डर सूची, नोट्स सूची या कोई नोट देख सकते हैं। आप उनके बीच स्विच कर सकते हैं।
- icloud.com/notes पर जाएँ, फिर अपने Apple खाता में साइन इन करें (यदि आवश्यक हो)। 
- अपने सभी नोट्स देखने के लिए “सभी iCloud” फ़ोल्डर चुनें। - यदि आपको फ़ोल्डर सूची दिखाई देती है : फ़ोल्डर सूची, फ़ोल्डर आइकॉन के पास फ़ोल्डर के नाम दिखाती है  । फ़ोल्डर में मौजूद नोट्स की सूची देखने के लिए फ़ोल्डर पर टैप करें। नोट के टेक्स्ट को देखने के लिए नोट्स सूची में नोट पर टैप करें। । फ़ोल्डर में मौजूद नोट्स की सूची देखने के लिए फ़ोल्डर पर टैप करें। नोट के टेक्स्ट को देखने के लिए नोट्स सूची में नोट पर टैप करें।
- यदि आप नोट्स सूची देखें : निम्नलिखित में कोई एक करें :  पर टैप करें। पर टैप करें।
- नोट के टेक्स्ट को देखने के लिए नोट्स सूची में नोट पर टैप करें। 
 
- यदि आप नोट देखें : नोट्स सूची देखने के लिए  पर टैप करें। पर टैप करें। टैप करें। टैप करें।
 
इसे भी देखेंiCloud.com पर फ़ोल्डर में नोट्स व्यवस्थित करें