
iCloud.com पर अपनी तस्वीरों का स्लाइड शो चलाएँ
आप iCloud.com पर संगीत पर सेट अपनी तस्वीरों का स्लाइड शो देख सकते हैं।
नोट : जब आपका खाता iCloud के केवल-वेब वाले फ़ीचर्स तक सीमित हो, तो आप केवल शेयर किए गए एल्बम और iCloud Links ऐक्सेस कर सकते हैं। अधिक iCloud फ़ीचर प्राप्त करें देखें।
icloud.com/photos पर जाएँ, फिर अपने Apple खाते (यदि आवश्यक हो) में साइन इन करें।
“चुनें” पर टैप करें, फिर स्लाइड शो में अपनी पसंद की तस्वीर चुनें।
यदि आप कोई वीडियो चुनते हैं, तो स्लाइड शो में वीडियो थंबनेल शामिल होता है।
सबसे नीचे दाएँ कोने में
पर टैप करें, इसके बाद “स्लाइड शो चलाएँ” पर टैप करें।
एक थीम चुनें :
केन बर्न्स : तस्वीर किनारे की ओर पैन करता है और ट्रांज़ीशन के लिए विलीन हो जाता है।
प्रतिबिंब : तस्वीर थोड़ा ज़ूम इन करता है और ट्रांज़ीशन के लिए ऊपर की ओर स्लाइड करता है।
विघटित : तस्वीर स्थिर रहती है और परिवर्तन के लिए विलीन हो जाता है।
पुश : तस्वीर स्थिर रहती है और ट्रांज़ीशन के लिए किनारे की ओर चली जाती है।
"स्लाइड शो चलाएँ" पर टैप करें।
जब स्लाइड शो चल रहा हो, तो स्क्रीन पर टैप करें, फिर निम्न में से कोई एक काम करें :
रोकें :
। फिर से चलाना शुरू करने के लिए,
पर टैप करें।
अगली या पिछली तस्वीर पर जाएँ: स्क्रीन पर सबसे नीचे थंबनेल पर टैप करें।
स्लाइड शो फिर से शुरू करें:
पर टैप करें।
स्लाइड शो संपादित करें:
पर टैप करें, किसी भी विकल्प को बदलें, फिर 'सहेजें' पर टैप करें।
स्लाइड शो देखना बंद करें :
।