iCloud.com पर iCloud Drive में शेयर की गई फ़ाइल और फ़ोल्डर को जोड़ें या हटाएँ
किसी फ़ोल्डर को शेयर करने के बाद आप उसमें फ़ाइलें और फ़ोल्डर जोड़ सकते हैं और उसमें से फ़ाइलें और फ़ोल्डर हटा सकते हैं। सभी सहभागी आपके द्वारा जोड़े गए फ़ोल्डर और फ़ाइलों को ऐक्सेस कर सकते हैं लेकिन आपके उन्हें हटाते ही उनको ऐक्सेस नहीं रहेगा। शेयर की गई फ़ाइलों को संपादित करने की अनुमति वाले सहभागी उन्हें जोड़ और हटा भी सकते हैं।
शेयर किए गए फ़ोल्डर में फ़ाइल या फ़ोल्डर जोड़ें
iCloud.com पर iCloud Drive में, पर टैप करें, “चुनें” को चुनें, इसके बाद ऐसी कोई भी फ़ाइल और फ़ोल्डर चुनें जिसे आप शेयर किए गए फ़ोल्डर में ले जाना चाहते हैं।
स्क्रीन पर सबसे ऊपर दिखाई देने वाले टूलबार में पर टैप करें, इसके बाद “फ़ोल्डर में ले जाएँ” पर टैप करें।
शेयर किए गए फ़ोल्डर को चुनें, इसके बाद “ले जाएँ” पर टैप करें।
यदि आप शेयर किए गए फ़ोल्डर में किसी ऐसी फ़ाइल को रखते हैं जो पहले से ही अन्य लोगों के साथ शेयर की गई है, तो उसे केवल शेयर किए गए फ़ोल्डर के सहभागी ही ऐक्सेस कर सकते हैं। सहभागी जिन्हें पहले से फ़ाइल का ऐक्सेस था, उन्हें ऐक्सेस नहीं रहेगा (जब तक कि वे शेयर किए गए फ़ोल्डर को ऐक्सेस नहीं करते)। यदि आप शेयर की गई फ़ाइल के ओनर नहीं हैं, तो आप उसे शेयर किए गए फ़ोल्डर में नहीं ले जाया जा सकता है।
शेयर किए गए फ़ोल्डर से फ़ाइल या फ़ोल्डर हटाएँ
iCloud.com पर iCloud Drive में, पर टैप करें, “चुनें” को चुनें, इसके बाद ऐसी किसी भी फ़ाइल और फ़ोल्डर को चुनें जिसे आप शेयर किए गए फ़ोल्डर से हटाना चाहते हैं।
स्क्रीन पर सबसे ऊपर दिखाई देने वाले टूलबार में पर टैप करें, इसके बाद “फ़ोल्डर में ले जाएँ” पर टैप करें।
कोई अलग फ़ोल्डर चुनें, इसके बाद “ले जाएँ” पर टैप करें।
शेयर किए गए फ़ोल्डर के सभी सहभागियों को हटाए गए आइटम का ऐक्सेस नहीं रहेगा।