
iCloud.com पर टैग के साथ अपने नोट व्यवस्थित करें
आप अपने नोट को वर्गीकृत और व्यवस्थित करने के लिए टैग का तेज़ और सहज तरीक़े के रूप में उपयोग कर सकते हैं। यदि आप टैग जोड़ते हैं, तो आप उन्हें अपने कंप्यूटर पर iCloud.com पर 'टैग ब्राउज़र' का या फिर अपने Apple डिवाइस पर नोट ऐप का उपयोग करके फ़िल्टर कर सकते हैं।
icloud.com/notes पर जाएँ, फिर अपने Apple खाता में साइन इन करें (यदि आवश्यक हो)।
कोई नोट चुनें।
नंबर साइन (#) टाइप करें, फिर कोई शब्द टाइप करें—उदाहरण के लिए, #meeting या #important—या फिर सुझाए गए टैग की सूची में से चुनें। (सुझाए गए टैग तब दिखाई देते हैं यदि आपने 'नोट' में पहले से टैग जोड़े हुए हों।)
आप किसी नोट में टैग को कही भी टाइप कर सकते हैं। टैग एक ही शब्द होने चाहिए, लेकिन आप हायफ़न और अंडरस्कोर का उपयोग कर सकते हैं (उदाहरण के लिए, #meeting-minutes या #important_documents).
यदि आप किसी साझा किए गए नोट में कोई टैग जोड़ते हैं, तो वह उन अन्य प्रतिभागियों को मंद टेक्स्ट के रूप में दिखाई देता है जिनके 'टैग ब्राउज़र' में वह टैग नहीं है।