
iCloud.com पर तस्वीर में किसी शेयर किए गए एल्बम से जुड़ें या उसे छोड़ें
जब आप किसी शेयर किए गए ऐल्बम में शामिल होते हैं, तो आप तस्वीरें और वीडियो अपलोड कर सकते हैं और ऐल्बम में अन्य सब्सक्राइबर द्वारा शेयर किए गए आइटम को लाइक या उन पर कमेंट कर सकते हैं।
नोट : सभी फ़ीचर सभी देशों या क्षेत्रों में उपलब्ध नहीं हैं। जब आपका खाता iCloud के केवल-वेब फ़ीचर्स तक सीमित होता है, तो आप शेयर किए गए एल्बम नहीं बना सकते हैं। अधिक iCloud फ़ीचर प्राप्त करें देखें।
किसी शेयर किए गए ऐल्बम के लिए निमंत्रण स्वीकार या अस्वीकार करें
निम्नलिखित में से कोई एक कार्य करें :
आपको जो लिंक मिला उसे स्वीकार करने के लिए टैप करें, फिर स्वीकार या अस्वीकार करें।
icloud.com/photos पर जाएँ, अपने Apple खाते में साइन इन करें (यदि आवश्यक हो), फिर साइडबार में “शेयर किए गए ऐल्बम” पर टैप करें। सबसे ऊपर पर “आमंत्रण” में, “स्वीकार करें” या “अस्वीकार करें” पर टैप करें।
शेयर की गई ऐल्बम को डिलीट करे या उसे अनसब्सक्राइब करें
यदि आप शेयर किए गए ऐल्बम के निर्माता हैं, तो आप उसे डिलीट कर सकते हैं। यदि आप सब्सक्राइबर हैं, तो आप केवल अनसब्सक्राइव कर सकते हैं।
icloud.com/photos पर जाएँ, फिर अपने Apple खाते (यदि आवश्यक हो) में साइन इन करें।
साइडबार में “शेयर किए गए ऐल्बम” पर टैप करें।
यदि आपको साइडबार नहीं दिखता है, तो
पर टैप करें।
किसी एल्बम पर टैप करें,
पर टैप करें, फिर 'अनसब्सक्राइब करें' पर टैप करें।
ऐल्बम सिर्फ़ आपके डिवाइस से अपने आप हट जाता है।