
iCloud.com पर शेयर किए गए ऐल्बम में तस्वीरों पर टिप्पणी करें या उन्हें लाइक करें
किसी शेयर किए गए एल्बम से जुड़ने के बाद, आप तस्वीरें और वीडियो अपलोड कर सकते हैं, ताकि हर कोई उन्हें देख सके। आप तस्वीरों और वीडियो को लाइक या उन पर टिप्पणी भी कर सकते हैं।
नोट : सभी फ़ीचर सभी देशों या क्षेत्रों में उपलब्ध नहीं हैं।
icloud.com/photos पर जाएँ, फिर अपने Apple खाते (यदि आवश्यक हो) में साइन इन करें।
साइडबार में “शेयर किए गए ऐल्बम” पर टैप करें।
यदि आपको साइडबार नहीं दिखता है, तो
पर टैप करें।
किसी ऐल्बम पर टैप करें, फिर किसी तस्वीर या वीडियो को देखने के लिए उस पर टैप करें।
इसे पसंद करने के लिए,
पर टैप करें।
टिप्पणियों को देखने या संपादित करने के लिए,
पर टैप करें, फिर इनमें से कोई एक काम करें:
टिप्पणियाँ देखें: टिप्पणियों में स्क्रोल करें।
टिप्पणी जोड़ें: “नई टिप्पणी जोड़ें” फ़ील्ड में टैप करें, अपनी टिप्पणी दर्ज करें, फिर 'भेजें' पर टैप करें।
टिप्पणी डिलीट करें: डिलीट करें
पर टैप करें, फिर डिलीट करें पर टैप करें।