
iCloud.com पर नोट्स डिलीट करें और रिकवर करें
जिन नोट्स की आपको आवश्यकता नहीं है, आप उन नोट्स को डिलीट कर सकते हैं। आप हाल ही में डिलीट किए गए नोट्स को 30 दिनों के भीतर रिकवर भी कर सकते हैं।
नोट डिलीट करें
icloud.com/notes पर जाएँ, फिर अपने Apple खाता में साइन इन करें (यदि आवश्यक हो)।
उस नोट का चयन करें, जिसे आप डिलीट करना चाहते हैं।
यदि आपको नोट्स सूची दिखाई नहीं देती है, तो iCloud.com पर नोट्स में फ़ोल्डर या नोट्स की सूची दिखाएँ देखें।
नोट टूलबार में
पर टैप करें।
जब आप कोई नोट डिलीट करते हैं, तब वह “हाल ही में डिलीट किए गए” फ़ोल्डर में चला जाता है। आपके सभी डिवाइस से नोट्स के स्थायी रूप से हटाने से पहले, आप 30 दिनों तक उन्हें “हाल ही में डिलीट किए गए” फ़ोल्डर में देख और रिकवर कर सकते हैं। यदि आप हाल ही में डिलीट किए गए फ़ोल्डर में नोट्स संपादित करना चाहते हैं, तो आपको उन्हें पहले रिकवर करना होगा।
हाल ही में डिलीट किए गए नोट्स को रिकवर करें
आप पिछले 30 दिनों में अपने द्वारा डिलीट किए गए नोट्स को रिकवर और संपादित कर सकते हैं। हालाँकि, आप जिन नोट्स को स्थाई रूप से हटाते हैं, उन्हें रिकवर नहीं कर सकते हैं।
icloud.com/notes पर जाएँ, फिर अपने Apple खाते में साइन इन करें (यदि ज़रूरी हो)।
फ़ोल्डर सूची में “हाल ही में डिलीट किए गए” को चुनें।
यदि आपको फ़ोल्डर सूची दिखाई नहीं देती है, तो iCloud.com पर नोट्स में फ़ोल्डर या नोट्स की सूची दिखाएँ देखें।
यदि आपको “हाल ही में डिलीट किए गए” दिखाई नहीं देता है, तो आपके पास उस फ़ोल्डर में कोई भी नोट नहीं है और इसमें रिकवर करने के लिए कुछ भी नहीं है।
कोई नोट चुनें, फिर नोट टूलबार में 'पुनर्प्राप्त करें' पर टैप करें।
नोट “नोट्स” फ़ोल्डर में मूव कर दिया जाता है।
नोट : यदि आप किसी ऐसे शेयर किए गए नोट को डिलीट करते हैं, जिसके ओनर आप नहीं हैं, तो वह नोट "हाल ही में डिलीट किए गए" फ़ोल्डर में नहीं जाता है। iCloud.com पर शेयर किए गए नोट्स डिलीट करें देखें।
“हाल ही में डिलीट किए गए” नोट्स को स्थायी रूप से हटाएँ
आप पिछले 30 दिनों में अपने द्वारा डिलीट किए गए नोट्स को तुरंत और स्थाई रूप से हटा सकते हैं।
icloud.com/notes पर जाएँ, फिर अपने Apple खाते में साइन इन करें (यदि ज़रूरी हो)।
फ़ोल्डर सूची में “हाल ही में डिलीट किए गए” को चुनें।
यदि आपको फ़ोल्डर सूची दिखाई नहीं देती है, तो iCloud.com पर नोट्स में फ़ोल्डर या नोट्स की सूची दिखाएँ देखें।
यदि आपको “हाल ही में डिलीट किए गए” दिखाई नहीं देता है, तो आपके पास कोई भी हाल ही में डिलीट किया गया नोट नहीं है।
उस नोट का चयन करें जिसे आप हमेशा के लिए हटाना चाहते हैं, फिर नोट टूलबार में
पर टैप करें।
चयनित नोट को तुरंत हटा दिया जाता है।
जिन नोट्स को आप “हाल ही में डिलीट किए गए” फ़ोल्डर में छोड़ देते हैं, वे 30 दिनों के बाद ऑटोमैटिकली और स्थायी रूप से हटा दिए जाते हैं।
आपके द्वारा शेयर किया गया नोट डिलीट करने पर क्या होता है और डिलीट किए गए शेयर नोट को रिकवर करने का तरीक़ा जानने के लिए, iCloud.com पर शेयर किए गए नोट्स डिलीट करें देखें।