
iCloud.com पर “नोट्स” में फ़ोल्डर शेयर करें
आप iCloud.com पर नोट्स में किसी फ़ोल्डर को देखने और संपादित करने के लिए लोगों को आमंत्रित कर सकते हैं। जब आप कोई फ़ोल्डर शेयर करते हैं, तो जिन लोगों को आप आमंत्रित करते हैं वे फ़ोल्डर के साथ-साथ उसके अंदर किसी भी सबफ़ोल्डर और नोट्स को देख सकते हैं और संपादित कर सकते हैं, भले ही किसी और के पास फ़ोल्डर का लिंक हो।
जब आप कोई फ़ोल्डर शेयर करते हैं, तो शेयर किया गया आइकॉन साइडबार में फ़ोल्डर के बगल में दिखाई देता है।
आप iPhone पर iCloud.com पर शेयर किए गए फोल्डर देख सकते हैं, तो फोल्डर शेयर करने और शेयरिंग प्रबंधित करने के लिए, आपको टैबलेट या कंप्यूटर पर iCloud.com पर जाएँ।
हालाँकि, आप अब भी iPhone पर iCloud.com पर शेयर किए गए फ़ोल्डर में अपडेट कर सकते हैं और शेयर किए गए फ़ोल्डर डिलीट कर सकते हैं।