
iCloud.comपर अपना iCloud प्लान देखें
iCloud.com पर, आप अपने iCloud प्लान का विवरण देख सकते हैं, जिसमें यह भी शामिल है कि इसमें कितना स्टोरेज शामिल है और आप iCloud.com पर कौन से ऐप्स और फ़ीचर्स उपयोग कर सकते हैं।
icloud.com/plan पर जाएँ, फिर अपने Apple खाते में साइन इन करें (यदि आवश्यक हो)।
नुस्ख़ा : यदि आप पहले से ही iCloud.com पर हैं, तो आप टूलबार में
पर भी टैप कर सकते हैं, फिर “आपका iCloud प्लान” पर टैप कर सकते हैं।
निम्न में से किसी एक को देखें :
आपके iCloud प्लान में कितना संग्रहण शामिल है
वे ऐप्स और फ़ीचर जिनका आप iCloud.com पर उपयोग कर सकते हैं