VDB
VDB फ़ंक्शन, निर्दिष्ट मूल्यह्रास दर के आधार पर चुने गए समय अंतराल के दौरान परिसंपत्ति के मूल्यह्रास की राशि को दर्शाता है।
VDB(cost, salvage, life, starting-per, ending-per, depr-factor, no-switch)
cost: मूल्यह्रास की जाने वाली परिसंपत्ति की लागत। cost संख्या मान है जिसे बहुधा मुद्रा के रूप में स्वरूपित किया जाता है और उसे ० से बड़ा या उसके बराबर होना चाहिए। लागत सामान्यतः क्रय मूल्य होता है जिसमें कर, वितरण और सेटअप शामिल होता है। कुछ कर लाभ लागत में से घटाए जा सकते हैं।
salvage: परिसंपत्ति का अवशिष्ट मान। salvage संख्या मान है जिसे बहुधा मुद्रा के रूप में स्वरूपित किया जाता है और उसे ० से बड़ा या उसके बराबर होना चाहिए।
life: परिसंपत्ति के मूल्यह्रास की अवधियों की संख्या को दर्शाने वाला संख्या मान, जिसे मूल्यह्रास योग्य जीवन अवधि या अपेक्षित उपयोगी जीवन अवधि के रूप में जाना जाता है। life को ० से बड़ा होना चाहिए। life के दशमलव (भिन्नात्मक) भाग की अनुमति है (उदाहरण के लिए, पाँच और डेढ़ वर्ष के मूल्यह्रास योग्य जीवन के लिए ५.५)।
starting-per: गणना करने में शामिल होने वाली पहली अवधि को दर्शाने वाला संख्या मान। starting-per को ० से बड़ा और ending-per छोटा होना चाहिए।
ending-per: परिकलन में शामिल की जाने वाली अंतिम अवधि दर्शाने वाला संख्या मान। ending-per को ० से बड़ा और starting-per से बड़ा होना चाहिए।
depr-factor: मूल्यह्रास दर निर्धारित करने वाला वैकल्पिक संख्या मान। depr-factor दशमलव संख्या के रूप में या प्रतिशत के रूप में (प्रतिशत का चिह्न का उपयोग कर) निर्दिष्ट है। यदि मिटाया जाता है, तो २ (२००% दोहरे-ह्रास के लिए) मान लिया जाता है। जितनी बड़ी संख्या उतना ही अधिक मूल्यह्रास होगा। उदाहरण के लिए, यदि मूल्यह्रास दर सीधी रेखा मूल्यह्रास के एक या डेढ़ गुना वांछित है, तो १.५ या १५०% का उपयोग करें।
no-switch: मूल्यह्रास, सीधी-रेखा विधि पर बदलता है या नहीं, यह संकेत देने वाला वैकल्पिक मोडल मान।
स्विच करें (0, FALSE या मिटाया गया है): उस वर्ष में जिसमें straight-line ह्रास ह्रासोन्मुख शेष ह्रास से बढ़ जाए, straight-line विधि पर स्विच करें।
स्विच न करें (1, TRUE): सीधी रेखा विधि पर स्विच न करें।
नोट
VDB फ़ंक्शन, चर ह्रास शेष विधि पर आधारित मूल्यह्रास दर्शाता है।
परिकलन में जिस पहली अवधि को आप शामिल करना चाहते हैं उससे पूर्व की अवधि के रूप में starting-per को निर्दिष्ट करना चाहिए। यदि आप पहली अवधि को शामिल करना चाहते हैं तो starting-per के लिए ० का उपयोग करें।
यदि आप ऐसा मूल्यह्रास निर्धारित करना चाहते हैं जिसमें केवल पहली अवधि शामिल हो, तो ending-per १ होना चाहिए।
इस फ़ंक्शन परिणाम में दर्शाई गई मुद्रा आपकी भाषा व क्षेत्र सेटिंग्ज़ (macOS में सिस्टम प्राथमिकताएँ और iOS में सेटिंग्ज़ में) या iCloud सेटिंग्ज़ में ज़ोन व क्षेत्र की सेटिंग्ज़ पर निर्भर करती है।
उदाहरण |
---|
मान लीजिए कि आपने रु॰११,०००.०० (cost) कीमत की परिसंपत्ति क्रय की है जिसका अनुमानित अवशिष्ट मूल्य, ५ वर्ष (life) के अनुमानित मूल्यह्रास योग्य जीवन की समाप्ति पर रु॰१,००० (salvage) है। आप १.५ (१५०%) ह्रास शेष विधि (depr-factor) का उपयोग करते हुए परिसंपत्ति का मूल्यह्रास नियोजित करते हैं। =VDB(11000, 1000, 5, 0,1, 1.5, 0) रु॰३,३०० दर्शाता है, जो पहले वर्ष का मूल्यह्रास है (starting-per ० और ending-per १ है)। =VDB(11000, 1000, 5, 4, 5, 1.5, 0) रु॰१,३८६.५० दर्शाता है, जो पाँचवे (अंतिम) वर्ष का मूल्यह्रास है, यह मानते हुए कि ह्रास-शेष मूल्यह्रास से अधिक होने पर सीधी-रेखा मूल्यह्रास का उपयोग किया जाता है (no-switch ० या FALSE है)। =VDB(11000, 1000, 5, 4, 5, 1.5, 1) रु॰७९२.३३ दर्शाता है, जो पाँचवे (अंतिम) वर्ष का मूल्यह्रास है, यह मानते हुए कि हर बार ह्रास-शेष मूल्यह्रास का ही उपयोग किया जाता है (no-switch १ या TRUE है)। |