गोपनीयता कानूनों का पालन
जब आप शिक्षा के लिए डिवाइस, सेवाओं और ऐप्स को परिनियोजित करते हैं, तो आपको लागू होने वाले गोपनीयता क़ानूनों और विनियमों का पालन करना चाहिए। इसमें संयुक्त राष्ट्र अमेरिका में Family Educational Rights and Privacy Act (FERPA) और Children’s Online Privacy Protection Act (COPPA), या यूरोपीय संघ में General Data Privacy Regulation (GDPR) शामिल हैं।
स्कूल शिक्षा के लिए उन Apple फ़ीचर और सेवाओं का उपयोग कर सकते हैं जो संयुक्त राष्ट्र में COPPA और FERPA के नियमों के अंतर्गत हों, और उन न्यायक्षेत्र में लागू डेटा गोपनीयता कानूनों के अंतर्गत हों जहाँ Apple School Manager उपलब्ध है।
सुरक्षा और गोपनीयता Apple के सभी हार्डवेयर, सॉफ़्टवेयर और सेवाओं की डिज़ाइन के लिए जरूरी होती हैं। Apple यह सुनिश्चित करने के लिए एकीकृत दृष्टिकोण अपनाता है कि इस अनुभव के प्रत्येक पहलू में सुरक्षा और गोपनीयता हो। यह दृष्टिकोण यूज़र की गोपनीयता और सुरक्षा पर विचार करता है, जिसमें शिक्षक, स्टाफ़ और विद्यार्थी जैसे शिक्षा सेटिंग शामिल हैं।
Apple School Manager
Apple School Manager को छात्र डेटा गोपनीयता को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। जब आप Apple School Manager का उपयोग छात्र को इसकी सेवाओं का ऐक्सेस देने के लिए करते हैं, तो Apple आपकी ओर से एक डेटा प्रोसेसर की तरह कार्य करता है। छात्र डेटा पर अधिकार और नियंत्रण आपके स्कूल के पास ही रहता है। Apple आपके कहे जाने पर आपकी ओर से केवल छात्र डेटा प्राप्त करती है और प्रोसेस करता है।
प्रबंधित Apple ID
आप Apple School Manager में प्रबंधित Apple ID खाते और कक्षा रोस्टर सेट अप कर सकते हैं, बहुत कम डेटा जैसे कि छात्र के नामों और नामांकित कक्षाओं की जानकारी इंपोर्ट करके; अन्य छात्रों की जानकारी जो संभवतः आपके स्टूडेंट इंफ़ॉर्मेशन सिस्टम (SIS) में हों, वे इंपोर्ट नहीं होते, जब तक कि आप विशेष रूप से इस विकल्प को न चुनें।
छात्र गोपनीयता के लिए, ख़रीदारी और संचार के लिए प्रबंधित Apple ID की सीमाएँ हैं। App Store, Apple Books, iTunes Store और Apple Music—के साथ अन्य Apple सेवाओं जैसे HomeKit कनेक्टेड डिवाइस, Apple Pay और iCloud Keychain से की गई ख़रीदारियाँ ऑटोमैटिकली अक्षम हो जाती हैं। छात्र की जानकारी स्कूल के पास और उसके नियंत्रण में होता है, और वह iMessage, FaceTime या स्कूलवर्क ऐप में छात्र की प्रगति रिकॉर्डिंग जैसी सेवाओं को सक्षम या अक्षम कर सकता है।
अधिक जानकारी के लिए, Apple School Manager यूज़र गाइड में प्रबंधित Apple ID से सेवा ऐक्सेस करें और विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए प्रबंधित Apple ID फ़ीचर देखें।
Apple द्वारा समर्थित गोपनीयता मापदंड
पब्लिक क्लाउड परिवेश में PII को सुरक्षा देने के लिए Apple जानकारी सुरक्षा प्रबंधन सिस्टम को लागू करने के लिए ISO 27001 और 27018 मानकों के अंतर्गत सर्टिफ़िकेशन की देखरेख करता है। हम नए EU GDPR फ़्रेमवर्क की आवश्यकताओं को पूरा करते हैं। इसके अतिरिक्त, Apple ने छात्र गोपनीयता शपथ पर हस्ताक्षर किया है, हमारे स्कूल में छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों द्वारा साझा की गई जानकारी को सुरक्षा प्रदान करने की हमारी वचनबद्धता पर बल देते हुए। ISO 27001 और 27018 के अंतर्गत Apple जानकारी सुरक्षा प्रबंधन सिस्टम (ISMS) अन्य मुख्य इंडस्ट्री फ़्रेमवर्क को लाभ प्रदान करता है।