Apple School Manager में ऐप्स और किताबें ख़रीदें
ऐप्स और किताबों की ख़रीदारी परिचय’
App Store और Apple Books दोनों ही आपके संगठन के लिए हज़ारों ऐप्स और किताबें प्रस्तुत करते हैं। Apple School Manager और आपका मोबाइल डिवाइस प्रबंधन (MDM) सॉल्यूशन साथ मिलकर काम करते हैं, इसलिए आपका संगठन कॉन्टेंट बड़ी मात्रा में ख़रीद सकता है, उन्हें डिवाइस या यूज़र को सौंप सकता और तब उन्हें वायरलेस रूप से इंस्टॉल और अपडेट कर सकता है, भले ही App Store निष्क्रिय हो गया हो, पर तब भी ऐसा किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गई टेबल देखें।
ऐप या बुक का प्रकार | iPhone, iPad, iPod touch और Mac में असाइन किया जा सकता है | प्रबंधित Apple ID और व्यक्तिगत Apple ID के साथ यूज़र को असाइन किया जा सकता है |
---|---|---|
Apple School Manager के ज़रिए मुफ़्त या सशुल्क ऐप्स ख़रीदारी | ||
Apple School Manager के ज़रिए मुफ़्त या सशुल्क किताबों की ख़रीदारी |
| |
कस्टम ऐप्स | ||
असूचीबद्ध ऐप्स |
ऐप्स और किताबों की ख़रीदारी कैसे करें
जब आप App Store से ऐप्स ख़रीदते हैं, यदि आप एक योग्य शिक्षा संगठन हैं—ग्रेड K-12 के लिए संगठन (या उनके जिले), या उच्च शिक्षा के लिए यदि संगठन मान्यता प्राप्त है डिग्री प्रदान करता है तो 20 या अधिक कॉपी के आप विशेष कीमत पा सकते हैं। किताबों के लिए, विशेष कीमतें उपलब्ध नहीं हैं।
आप विभिन्न डिवाइस और यूज़र के लिए ऐप्स रद्द कर सकते और फिर से असाइन भी कर सकते हैं, जिससे आपका संगठन ख़रीदे गए ऐप्स पर पूर्ण स्वामित्व और नियंत्रण रखता है।
नोट : Apple Business Manager या वॉल्यूम ख़रीदारी के ज़रिए ख़रीदी हुई किताबों को प्रबंधित बुक वितरण के ज़रिए वितरित किया जा सकता है, पर उन्हें रद्द या रीअसाइन नहीं किया जा सकता।
Apple School Manager में कॉन्टेंट प्रबंधक जोड़ें
Apple School Manager में कॉन्टेंट प्रबंधक जोड़ना आसान है। जब आप ऐसा करते हैं, तो वे कॉन्टेंट प्रबंधक में उन सभी लोकेशन पर लाइसेंस को प्रबंधित कर सकते हैं जहाँ वे मौजूद हैं, वे कॉन्टेंट न भी ख़रीदते हों तब भी। एकाधिक लोकेशन पर कॉन्टेंट प्रबंधक का ऐक्सेस होने पर, वे विभिन्न लोकेशन के बीच लाइसेंस को ले जा सकते हैं।
चूंकि व्यवस्थापकों का सभी लोकेशन में ऐक्सेस होता है, यह सुझाव दिया जाता है कि सभी लोकेशन पर एक ही बार में टोकन नवीनीकृत करने के लिए इनका उपयोग चाहिए। व्यवस्थापकों का उपयोग करने का एक और कारण यह है संभव है कि MDM सॉल्यूशन भी इन्हीं के द्वारा प्रबंधित हो रहा हो।
अधिक जानकारी के लिए, Apple School Manager यूज़र गाइड में लोकेशन में कॉन्टेंट प्रबंधक जोड़ें देखें।
ऐप और किताब के वितरण की योजना बनाएँ
यदि डिवाइस कॉन्फ़िगर करने या यूज़र को देने से पहले कॉन्टेंट असाइन किया जाए तो ऐप और किताब वितरण बहुत अच्छे से होता है। यूज़र द्वारा डिवाइस प्राप्त करने और सेटअप असिस्टेंट पूरा कर लेने के बाद, आपका MDM सॉल्यूशन यूज़र को ईमेल या पुश नोटिफ़िकेशन के द्वारा आमंत्रण भेज सकता है। जब यूज़र आमंत्रण स्वीकार कर लेता है, तो यूज़र MDM द्वारा असाइन किए सभी कॉन्टेंट को ऐक्सेस कर सकता है—जिन्हें MDM यूज़र के डिवाइस पर रिमोटली इंस्टॉल कर सकता है।
अपने परिनियोजन को आसान बनाने के लिए, यह बहुत महत्वपूर्ण अनुशंसा है कि आप ऐप्स को यूज़र की जगह डिवाइस को असाइन करें। डिवाइस-आधारित ऐप असाइन करने में, कोई आमंत्रण प्रक्रिया या डिवाइस पर प्रबंधित Apple ID या Apple ID उपयोग करने की ज़रूरत नहीं होती। किताबों को डिवाइस पर असाइन नहीं किया जा सकता।
नोट : इन-ऐप ख़रीदारी डिवाइस को असाइन किए गए ऐप्स से संगत नहीं है।
आरंभिक सामूहिक परिनियोजन के दौरान बैंडविड्थ सैचुरेशन को कम करने के लिए, केवल कक्षा के पहले दिन आवश्यक ऐप्स को वितरित करने के बारे में सोचें और फिर यूज़र के लिए अतिरिक्त ऐप्स डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध कराएँ। यदि डिवाइस पर्यवेक्षित है, तो आपके MDM सॉल्यूशन द्वारा ऐप्स बिना किसी हरकत के इंस्टॉल किए जाते हैं।
आपके MDM सॉल्यूशन के ज़रिए डिवाइस को असाइन किए गए ऐप्स :
यूज़र द्वारा डिवाइस को MDM से अनामांकित करने पर ऑटोमैटिकली हट सकते हैं
यह यूज़र द्वारा असाइन ऐप्स पर भी लागू होता है।
iTunes (macOS 10.14 या पहले के संस्करण में) में Finder के बैकअप के ज़रिए रीस्टोर करने के बाद ऑटोमैटिकली फिर से इंस्टॉल नहीं किया जाता है (macOS 10.15 या बाद के संस्करण में) या बैकअप से iCloud रीस्टोर किया जाता है
आरंभिक परिनियोजन के लिए ख़रीदारी वाले ऐप्स और किताबें
जितना जल्दी संभव हो, आपके आरंभिक परिनियोजन के लिए आवश्यक ऐप्स और किताबें ख़रीदें। Apple School Manager उपयोग करके सशुल्क और मुफ़्त दोनों तरह के कॉन्टेंट प्राप्त किए जा सकते हैं। ख़रीदारी कॉन्टेंट के बारे में अधिक जानकारी के लिए, Apple School Manager यूज़र गाइड में कॉन्टेंट चुनें और ख़रीदें देखें और कॉन्टेंट ख़रीदना वीडियो देखें।
नोट : इन देशों या क्षेत्रों में Apple School Manager या Volume Purchase Program के जरिए किताबें और Apple Books टेक्स्टबुक उपलब्ध नहीं हैं : बहरीन, ब्राज़ील, हाँग काँग, हंगरी, आइसलैंड, भारत, इज़रायल, मलेशिया, फ़िलीपींस, कतर, सिंगापुर, दक्षिण अफ़्रीका, ताइवान, तुर्की, यूक्रेन और संयुक्त अरब अमीरात।
विभिन्न लोकेशन के बीच लाइसेंस ट्रांसफ़र करें
अपने संगठन के अंदर, आप एक लोकेशन से दूसरे लोकेशन पर लाइसेंस ले जा सकते हैं। आप एकाधिक खातों से की गई ख़रीदारियों को समेकित करने या अपने संगठन की संरचना के अनुसार लाइसेंस को विकेंद्रित और वितरित करने के लिए लाइसेंस ट्रांसफ़र कर सकते हैं। (उदाहरण के लिए, Apple School Manager का कोई लोकेशन किसी बिल्डिंग, विभाग, या किसी समूह को दर्शा सकता है।)
नोट : ट्रांसफ़र, MDM में लाइसेंस असाइनमेंट को बाधित नहीं करता। केवल असाइन न किए गए लाइसेंस ही दूसरी लोकेशन में ट्रांसफ़र किए जा सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए, Apple School Manager यूज़र गाइड में दूसरी लोकेशन पर लाइसेंस ट्रांसफ़र करें देखें।
टोकन पुष्टि
तृतीय-पक्ष MDM सॉल्यूशन Apple School Manager के साथ संपर्क करके डिवाइस या यूज़र को कॉन्टेंट असाइन कर सकते हैं। आपके MDM सॉल्यूशन को Apple School Manager से लिंक करने और इनके बीच संवाद सुगम करने के लिए टोकन आवश्यक है। अपने MDM सॉल्यूशन में टोकन इंस्टॉल करने के बारे में जानकारी के लिए अपने MDM वेंडर का दस्तावेज़ीकरण देखें।
अधिक जानकारी के लिए, Apple School Manager यूज़र गाइड में MDM सर्वर टोकन को प्रबंधित करें देखें।