कॉन्टेंट फ़िल्टर का लाभ उठाएँ
iOS, iPadOS और macOS अनेक प्रकार के कॉन्टेंट फ़िल्टरिंग का समर्थन करते हैं, जिसमें प्रतिबंध, ग्लोबल HTTP प्रॉक्सी, फ़िल्टर किए गए DNS, DNS Proxy और एडवांस कॉन्टेंट फ़िल्टरिंग शामिल हैं।
TLS/SSL निरीक्षण के साथ ग्लोबल http प्रॉक्सी
Apple डिवाइस ग्लोबल HTTP प्रॉक्सी कॉन्फ़िगरेशन का समर्थन करते हैं। ग्लोबल HTTP प्रॉक्सी किसी निर्दिष्ट प्रॉक्सी सर्वर या उस सेटिंग्ज़ के साथ जो सभी वाई-फ़ाई और मोबाइल नेटवर्क पर लागू होती है, जिसके ज़रिए अधिकांश डिवाइस के वेब ट्रैफ़िक का मार्ग तय करता है। इस फ़ीचर का उपयोग आमतौर पर K–12 संगठनों या बिजनेस द्वारा किसी संगठन-स्वामित्व वन-टू-वन डिप्लॉयमेंट में इंटरनेट कॉन्टेंट फ़िल्टरिंग के लिए किया जाता है, जिसके अंतर्गत यूज़र अपना डिवाइस अपने घर ले जाते हैं। इससे डिवाइस को स्कूल और घर में फ़िल्टर कर सकते हैं। ग्लोबल HTTP प्रॉक्सी जो iOS, iPadOS और tvOS डिवाइस पर्यवेक्षित होने चाहिए।
कुछ ऐप्स जैसे FaceTime, HTTP कनेक्शन का उपयोग नहीं करते और HTTP प्रॉक्सी सर्वर द्वारा प्रॉक्सी होते हैं, इसलिए ग्लोबल HTTP प्रॉक्सी को बायपास करते हैं। आप ऐसे ऐप्स को प्रबंधित कर सकते हैं जो एडवांस्ड कॉन्टेंट फ़िल्टरिंग वाले HTTP कनेक्शन का उपयोग नहीं करते।
वेबसाइट प्रतिबंधों के लिए डिवाइस समर्थन
Apple डिवाइस Safari और तृतीय पक्ष ऐप्स को विशिष्ट वेबसाइट पर प्रतिबंधित कर सकते हैं। ऐसे संगठन इस फ़ीचर का उपयोग करते हैं जिन्हें सरल या सीमित कॉन्टेंट-फ़िल्टरिंग की आवश्यकता होती है। ऐसे संगठनों को ग्लोबल HTTP प्रॉक्सी या एडवांस्ड कॉन्टेंट-फ़िल्टरिंग विकल्पों का उपयोग करना चाहिए, जिन्हें जटिल या क़ानूनी रूप से अनिवार्य कॉन्टेंट फ़िल्टरिंग की आवश्यकता होती है।
वेबसाइट प्रतिबंधों को स्क्रीनटाइम में कॉन्फ़िगर किया जा सकता है। आपका मोबाइल डिवाइस (MDM) सॉल्युशन वेबसाइट प्रतिबंध भी कॉन्फ़िगर कर सकता है। सेटिंग को सभी वेबसाइटों को अनुमति देने के लिए, वयस्क सामग्री को सीमित करने या केवल विशेष वेबसाइट के लिए या विशेष वेबसाइटों के लिए यूज़र नेम और पासवर्ड सेव करने के लिए कॉन्फ़िगर किया जा सकता है :
सभी वेबसाइट : वेबसाइट की सामग्री फ़िल्टर नहीं होती।
वयस्क सामग्री को सीमित करना : अनेक वयस्क वेबसाइटों तक ऐक्सेस को ऑटोमैटिकली सीमित करता है।
केवल विशेष वेबसाइटें : पूर्वनिर्धारित वेबसाइटों तक ऐक्सेस सीमित करता है, जिन्हें कस्टमाइज़ किया जा सकता है।
Safari पासवर्ड ऑटोफ़िल डोमेन : जब डोमेन पेलोड का यह खंड कॉन्फ़िगर होता है, तो सूचीबद्ध वेबसाइट URL के यूज़रनेम और पासवर्ड सेव हो जाते हैं।
सेलुलर कनेक्शन के लिए कॉन्टेंट फ़िल्टरिंग
स्कूल नेटवर्क से बाहर परिनियोजित किए गए डिवाइस के लिए कॉन्टेंट फ़िल्टरिंग रणनीतियों में ऐडजस्टमेंट की ज़रूरत पड़ सकती है। अधिक जानकारी के लिए, सेलुलर कनेक्शन के साथ iPad परिनियोजित करें देखें।
ऐडवांस्ड कॉन्टेंट फ़िल्टरिंग प्लग-इन
iPad, वेब और सॉकेट ट्रैफ़िक के उन्नत कॉन्टेंट फ़िल्टरिंग के लिए प्लग-इन का समर्थन करता है। प्लग-इन स्थानीय रूप से रन करते हैं और किसी नेटवर्क या क्लाउड-आधारित सिस्टम की मदद से या दोनों के संयोजन की मदद से स्थानीय रूप से फ़िल्टरिंग के निर्णय कर सकते हैं। मोबाइल डिवाइस (MDM) सॉल्युशन इस कार्यक्षमता को कॉन्फ़िगर कर सकता है। अपने फ़ोल्टरिंग वेंडर और अपने MDM वेंडर से बात करें और देखें कि वे एडवांस्ड कॉन्टेंट फ़िल्टरिंग को सपोर्ट करते हैं या नहीं।