यूज़र्स को वाले डिवाइस से साइन आउट करें यूज़र्स को Apple School Manager वाले डिवाइस साइन आउट करें
जब किसी यूज़र के डिवाइस को अब आगे Apple School Manager द्वारा प्रबंधित नहीं करना होता है, लेकिन आप उसे मिटाना नहीं चाहते हैं, तो आप यूज़र को डिवाइस से साइन आउट कर सकते हैं।
जब आप किसी यूज़र को साइन आउट करते हैं:
डिवाइस का नामांकन मोबाइल डिवाइस प्रबंधन (मो.डि.प्र) सर्वर से हटा दिया जाता है
प्रबंधित Apple ID को डिवाइस से निकाल दिया जाता है
डिवाइस से सभी सेटिंग हटा दी जाती हैं।
डिवाइस से सभी प्रबंधित ऐप्स हटाए जा सकते हैं।
किसी प्रबंधित ऐप के ज़रिए बनाई गई सभी फ़ाइलें डिवाइस से हटाई जा सकती हैं।
यूज़र नामांकित डिवाइस के लिए, सभी व्यक्तिगत ऐप्स और सेटिंग्ज़ बनी रहती हैं।
किसी संगठन के स्वामित्व वाले डिवाइस से किसी यूज़र को दूरस्थ रूप से साइन आउट करें
विशिष्ट भूमिकाओं वाले यूज़र्स किसी भी डिवाइस से किसी यूज़र को दूरस्थ रूप से साइन आउट कर सकते हैं।
Apple School Manager में, प्रशासक, साइट प्रबंधक या डिवाइस नामांकन प्रबंधक की भूमिका वाले खाते से साइन इन करें।
साइडबार में, डिवाइस पर टैप करें, खोज फ़ील्ड में कोई डिवाइस खोजें, फिर सूची में से डिवाइस चुनें। कैसे खोजें देखें।
डिवाइस को खोज लेने के बाद, सूची में से उसे चुनें, फिर साइन आउट करें बटन पर टैप करें।
संवाद की सावधानीपूर्वक समीक्षा करें, फिर 'पुष्टि करें' पर टैप करें।
यूज़र्स को किसी व्यक्तिगत डिवाइस से साइन आउट करने का तरीका बताएँ
यूज़र्स व्यक्तिगत स्वामित्व वाले उन डिवाइस से सीधे भी साइन आउट कर सकते हैं जिन्हें यूज़र नामांकन के उपयोग से जोड़ा गया था।
वे iPhone या iPad में सेटिंग्स पर जाते हैं।
फिर वे वह सेक्शन चुनते हैं जो आपके संगठन का नाम और उनका प्रबंधित Apple ID दिखाता है।
उन्हें पेज के सबसे नीचे तक स्क्रोल करने, फिर 'साइन आउट करें’ चुनने के लिए कहें।