Apple आमंत्रण में इवेंट के लिए RSVP भेजें
Apple आमंत्रण में किसी व्यक्ति द्वारा आपको उनके इवेंट में आमंत्रित करने के बाद आप RSVP भेजकर उन्हें सूचित कर सकते हैं कि आप इसमें शामिल हो रहे हैं या नहीं हो रहे हैं।
आपके पास Apple खाता न होने पर भी आप iCloud.com पर RSVP भेज सकते हैं लेकिन आप शेयर किए गए तस्वीर ऐल्बम या संगीत प्लेलिस्ट में आइटम नहीं जोड़ सकते हैं।
नोट : सभी फ़ीचर सभी देशों या क्षेत्रों में उपलब्ध नहीं होते।
ऐप में इवेंट के लिए RSVP भेजें
अपने iPhone पर उस लिंक पर टैप करें जिसे होस्ट ने आपको Apple आमंत्रण ऐप
पर जाने के लिए भेजा है।
यदि होस्ट ने मेहमानों को अनुमोदित करें चालू किया है, तो “आमंत्रण खोलें” पर टैप करें, “पूर्ण” पर टैप करें, फिर होस्ट द्वारा आपके अनुरोध को अनुमोदित करने की प्रतीक्षा करें।
“आमंत्रण देखें” पर टैप करें।
“जाना है”, “नहीं जाना है” या “शायद” पर टैप करें, फिर “जवाब भेजें” पर टैप करें।
वैकल्पिक रूप से ऐसा नोट जोड़ें जो होस्ट और अन्य मेहमानों को दिखाई देगा।
जवाब भेजें पर टैप करें।
आप ऐप में मेहमान सूची में कैसे दिखाई दें, यह बदलें
अपने iPhone पर Apple आमंत्रण ऐप
पर जाएँ।
इवेंट पर टैप करें, फिर
पर टैप करें।
पर टैप करें, फिर इनमें से कोई एक काम करें :
दूसरा नाम दर्ज करें।
प्रोफ़ाइल तस्वीर पर टैप करें, फिर अपनी Apple खाता तस्वीर या अपने आद्याक्षर चुनें।
अपने बदलाव सहेजने के लिए
पर टैप करें या बदलाव ख़ारिज करने के लिए
पर टैप करें।
iCloud.com पर इवेंट के लिए RSVP भेजें
होस्ट द्वारा आपको भेजा गया लिंक चुनें ताकि आप icloud.com/invites खोल सकें, “आमंत्रण देखें” पर टैप करें, फिर निम्नलिखित में से कोई एक काम करें :
यदि आपका Apple खाता है : अपने ईमेल पते या फ़ोन नंबर और पासवर्ड से साइन इन करें। (आप Touch ID या Face ID का इस्तेमाल करने में भी सक्षम हो सकते हैं।)
यदि आपका Apple खाता नहीं है : अपना ईमेल पता दर्ज करें, फिर आपके ईमेल पर भेजा गया सत्यापन कोड दर्ज करें।
नोट : अगर आपसे पासवर्ड दर्ज करने के लिए कहा जाता है, तो आपका ईमेल पता किसी मौजूदा Apple खाते से संबद्ध होता है। पासवर्ड रीसेट करने के लिए “पासवर्ड भूल गए” चुनें, फिर स्क्रीन पर आने वाले निर्देशों का पालन करें।
अगर होस्ट ने मेहमानों को अनुमोदित करें चालू किया है, तो “जारी रखें” पर टैप करें, फिर होस्ट द्वारा आपका अनुरोध अनुमोदित करने की प्रतीक्षा करें।
मेहमान सूची टाइल में, “जाना है”, “नहीं जाना है” या “शायद” चुनें, फिर अपना नाम दर्ज करें।
वैकल्पिक रूप से ऐसा संदेश जोड़ें जो होस्ट और अन्य मेहमानों को दिखाई देगा।
“पुष्टि करें” चुनें।
आप iCloud.com पर मेहमान सूची में कैसे दिखाई दें, यह बदलें
होस्ट द्वारा आपको भेजा गया लिंक चुनें ताकि आप icloud.com/invites खोल सकें, फिर कोई इवेंट चुनें।
“मेहमान सूची” चुनें, फिर संपादित करने के लिए अपना नाम चुनें।
RSVP भेजने के बाद, आप उपलब्ध होने पर शेयर किए गए तस्वीर ऐल्बम या प्लेलिस्ट में आइटम जोड़ सकते हैं। यदि आप स्वयं को मेहमान सूची से हटाना चाहते हैं, तो आप इवेंट को छोड़ सकते हैं।
Apple आमंत्रण ऐप के बारे में और यह जानने के लिए आप इससे क्या कर सकते हैं, Apple आमंत्रण का परिचय देखें।