Apple आमंत्रण का परिचय
Apple आमंत्रण से आप इवेंट के आमंत्रण बना सकते हैं, भेज सकते हैं और प्रबंधित कर सकते हैं। आप बैकग्राउंड इमेज को कस्टमाइज़ कर सकते हैं, RSVP को आसानी से ट्रैक कर सकते हैं, शेयर किए गए ऐल्बम और प्लेलिस्ट आदि में सहयोग कर सकते हैं।
नोट : सभी फ़ीचर सभी देशों या क्षेत्रों में उपलब्ध नहीं होते।
इवेंट कैसे होस्ट करें
Apple आमंत्रण के ज़रिए इवेंट होस्ट करने के लिए आपके पास iCloud+ सब्सक्रिप्शन होना चाहिए। फिर आप निम्नलिखित में से भी कोई एक काम कर सकते हैं :
इवेंट में कैसे शामिल हों
कोई भी व्यक्ति इवेंट में शामिल हो सकता है। यह पूरी तरह से मुफ़्त है और आप Apple खाते के साथ या इसके बिना भी किसी भी डिवाइस से वेब पर इवेंट को ऐक्सेस कर सकते हैं। निम्नलिखित में से कोई देखें :
शुरू करें
Apple आमंत्रण iPhone पर ऐप के रूप में उपलब्ध है या आप इसका iCloud.com पर इस्तेमाल कर सकते हैं। iPhone पर Apple आमंत्रण ऐप इंस्टॉल करें या इसे iCloud.com पर इस्तेमाल करें देखें।