Apple आमंत्रण में अपने इवेंट देखें
Apple आमंत्रण से आप आसानी से इवेंट को बना सकते हैं या उनके लिए RSVP भेज सकते हैं। आप iPhone ऐप में या iCloud.com पर अपने इवेंट को इन श्रेणियों में सॉर्ट करके देख सकते हैं : आगामी, पिछले इवेंट, ड्राफ़्ट, मेज़बानी और शामिल हो रहे हैं।
ऐप में अपने इवेंट देखें
अपने iPhone पर Apple आमंत्रण ऐप
पर जाएँ।
निम्न में से कोई भी कार्य करें :
अधिक विवरण देखें : इवेंट पर टैप करें। होमपेज पर वापस आने के लिए
पर टैप करें।
अधिक इवेंट देखें : बाएँ या दाएँ स्वाइप करें।
वह श्रेणी बदलें जिसे आप देख रहे हैं : वर्तमान श्रेणी के नाम पर टैप करें, फिर कोई अन्य विकल्प चुनें।
कैलेंडर ऐप में इवेंट जोड़ें :
पर टैप करें, फिर “जोड़ें” पर टैप करें।
अपने इवेंट iCloud.com पर देखें
icloud.com/invites पर जाएँ, फिर अपने Apple खाते में साइन इन करें (यदि आवश्यक है)।
निम्न में से कोई भी कार्य करें :
अधिक विवरण देखें : कोई इवेंट चुनें। होमपेज पर वापस आने के लिए होम या
चुनें।
अधिक इवेंट और श्रेणियाँ देखें : नीचे स्क्रोल करें।
कैलेंडर ऐप में इवेंट जोड़ें : इवेंट चुनें,
चुनें, फिर कैलेंडर में जोड़ें चुनें। डाउनलोड की गई फ़ाइल खोलें या “कैलेंडर में जोड़ें” चुनें, फिर स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें।
अपने इवेंट बिना ऐप या Apple खाते के देखें
अगर आपके पास Apple आमंत्रण ऐप या Apple खाता नहीं है, तो आप प्रत्येक इवेंट अलग से देख सकते हैं।
नुस्ख़ा : पिछले इवेंट सहित अपने सभी इवेंट एक जगह पर देखने के लिए Apple खाता बनाएँ। Apple सहायता आलेख नया Apple खाता कैसे बनाएँ देखें।
वह लिंक चुनें जिसे होस्ट ने icloud.com/invites खोलने के लिए आपको भेजा है।
अपना ईमेल पता दर्ज करें, फिर आपके ईमेल पर भेजा गया सत्यापन कोड दर्ज करें।
नोट : अगर आपसे पासवर्ड दर्ज करने के लिए कहा जाता है, तो आपका ईमेल पता किसी मौजूदा Apple खाते से संबद्ध होता है। पासवर्ड रीसेट करने के लिए “पासवर्ड भूल गए” चुनें, फिर स्क्रीन पर आने वाले निर्देशों का पालन करें।
Apple आमंत्रण ऐप के बारे में और यह जानने के लिए आप इससे क्या कर सकते हैं, Apple आमंत्रण का परिचय देखें।