Apple आमंत्रण में इवेंट छोड़ें
Apple आमंत्रण से आप ऐसे इवेंट के लिए RSVP भेज सकते हैं जिन्हें लोगों ने आपसे शेयर किया है। यदि आप स्वयं को मेहमान सूची से हटाना चाहते हैं, तो आप इवेंट को छोड़ सकते हैं।
नोट : इसके बजाय अगर आप इवेंट के होस्ट हैं, तो आप इसे रद्द या डिलीट भी कर सकते हैं।
ऐप में इवेंट छोड़ें
अपने iPhone पर Apple आमंत्रण ऐप
पर जाएँ।
इवेंट पर टैप करें, फिर “नहीं जाना है” या “शायद” पर टैप करें।
जवाब भेजें पर टैप करें।
iCloud.com पर इवेंट छोड़ें
वह लिंक चुनें जिसे होस्ट ने icloud.com/invites खोलने के लिए आपको भेजा है, फिर इनमें से कोई काम करें :
यदि आपके पास Apple खाता है : “आमंत्रण देखें” पर टैप करें, फिर अपने Apple खाते में साइन इन करें। “नहीं जाना है” या “शायद” चुनें, फिर पुष्टि करें चुनें।
यदि आपके पास Apple खाता नहीं है : “नहीं जाना है” या “शायद” चुनें, अपना नाम दर्ज करें, फिर “पुष्टि करें” चुनें।
नोट : अगर आपसे पासवर्ड दर्ज करने के लिए कहा जाता है, तो आपका ईमेल पता किसी मौजूदा Apple खाते से संबद्ध होता है। अपना पासवर्ड रीसेट करने के लिए “पासवर्ड भूल गए” चुनें, फिर स्क्रीन पर आने वाले निर्देशों का पालन करें।
यदि आप ऐसे इवेंट में फिर से जुड़ना चाहते हैं जिसे आपने छोड़ा था, तो होस्ट से आपको फिर से आमंत्रित करने के लिए कहें।
Apple आमंत्रण ऐप के बारे में और यह जानने के लिए आप इससे क्या कर सकते हैं, Apple आमंत्रण का परिचय देखें।