Apple आमंत्रण में मेहमानों को प्रबंधित करें या हटाएँ
आपके द्वारा इवेंट बनाने और मेहमानों को आमंत्रित करने के बाद आप ख़ास मेहमानों को अन्य लोगों को आमंत्रित करने की अनुमति दे सकते हैं। अगर आप अब मेहमानों को इवेंट का ऐक्सेस नहीं देना चाहते हैं, तो आप उन्हें हटा भी सकते हैं।
ऐप में मेहमानों को प्रबंधित करें
अपने iPhone पर Apple आमंत्रण ऐप
पर जाएँ।
इवेंट पर टैप करें, फिर मेहमान सूची पर टैप करें।
नाम के आगे
पर टैप करें, फिर इनमें से कोई एक काम करें :
मेहमान को अन्य लोगों को आमंत्रित करने की अनुमति दें : “अन्य लोगों को आमंत्रित करने की अनुमति दें” पर टैप करें।
व्यक्तिगत आमंत्रण फिर से भेजें : जानकारी देखें पर टैप करें, “आमंत्रण लिंक” को कॉपी करने के लिए इस पर टैप करें, फिर लिंक शेयर करें।
मेहमान हटाएँ : “इवेंट से हटाएँ” पर टैप करें। मेहमान को सूचना प्राप्त होती है कि इवेंट हटा दिया गया है।
टैप करें।
iCloud.com पर मेहमानों को प्रबंधित करें
icloud.com/invites पर जाएँ, फिर अपने Apple खाते में साइन इन करें (यदि आवश्यक है)।
इवेंट चुनें, फिर “मेहमानों को प्रबंधित करें” चुनें।
मेहमान सूची में नाम के आगे
चुनें, फिर इनमें से कोई एक काम करें :
व्यक्तिगत आमंत्रण फिर से भेजें : “लिंक कॉपी करें” चुनें, फिर लिंक शेयर करें।
मेहमान हटाएँ : “इवेंट से हटाएँ” चुनें। मेहमान को सूचना प्राप्त होती है कि इवेंट हटा दिया गया है।
पूर्ण को चुनें।
Apple आमंत्रण ऐप के बारे में और यह जानने के लिए आप इससे क्या कर सकते हैं, Apple आमंत्रण का परिचय देखें।