Apple आमंत्रण में इवेंट बनाएँ
Apple आमंत्रण से आप इवेंट बना सकते हैं और मेहमानों को आमंत्रित कर सकते हैं। आप बैकग्राउंड इमेज, विवरण, शेयर किए गए तस्वीर ऐल्बम और प्लेलिस्ट आदि से इवेंट को कस्टमाइज़ कर सकते हैं।
कोई इवेंट बनाने के लिए आपके पास iCloud+ सब्सक्रिप्शन होना चाहिए। आपके मेहमानों को iCloud+ या Apple खाते की भी ज़रूरत नहीं है—इवेंट में कोई भी शामिल हो सकता है। iCloud+ क्या है? देखें
नोट : सभी फ़ीचर सभी देशों या क्षेत्रों में उपलब्ध नहीं होते। 13 वर्ष से कम आयु के बच्चे (देश या क्षेत्र के अनुसार आयु भिन्न होती है) इवेंट नहीं बना सकते हैं।
ऐप में इवेंट बनाएँ
अपने iPhone पर Apple आमंत्रण ऐप
पर जाएँ।
ऊपरी दाएँ कोने में
पर टैप करें।
इनमें से कोई विवरण जोड़ें :
बैकग्राउंड इमेज : बैकग्राउंड जोड़ें पर टैप करें, फिर तस्वीर (अपनी लाइब्रेरी से तस्वीर चुनने के लिए) या कैमरा (नई तस्वीर लेने के लिए) चुनें। आप ईमोजी, फ़ोटोग्राफ़िक और रंगीन बैकग्राउंड के संग्रह में से भी चुन सकते हैं।
यदि Apple Intelligence* चालू है, तो आप Playground पर टैप कर सकते हैं और अपने इवेंट के बैकग्राउंड के लिए अनोखी इमेज बनाने के लिए Image Playground का इस्तेमाल कर सकते हैं। iPhone पर Image Playground से मूल इमेज बनाएँ देखें।
बैकग्राउंड इमेज जोड़ने के बाद इसे ऐडजस्ट करने, बदलने या हटाने के लिए “बैकग्राउंड संपादित करें” पर टैप करें।
शीर्षक : इवेंट के शीर्षक पर टैप करें, फ़ॉन्ट शैली चुनें, अपने इवेंट का नाम दर्ज करें, फिर रिटर्न पर टैप करें।
तिथि और समय : तिथि और समय पर टैप करें, फिर अपने इवेंट के लिए विकल्प चुनें। आप यह भी चुन सकते हैं कि क्या यह पूरे दिन का इवेंट है या क्या इसका समाप्ति समय है।
स्थान : स्थान पर टैप करें, फिर कोई स्थान ढूँढें या सुझाए गए स्थान पर टैप करें। वैकल्पिक रूप से आप स्थान के लिए कोई नाम दर्ज कर सकते हैं, जैसे “दिलीप का घर”।
जब आप कोई स्थान सेट करते हैं, तो नक़्शा जानकारी आमंत्रण में ऑटोमैटिकली जुड़ जाती है। यदि आप कोई तिथि भी सेट करते हैं, तो उस तिथि का मौसम का पूर्वानुमान जुड़ जाता है।
इवेंट विवरण : “होस्ट किया गया” पर टैप करें, फिर इवेंट के लिए वर्णन दर्ज करें। आप मेज़बान का नाम भी बदल सकते हैं।
शेयर किया गया ऐल्बम : “ऐल्बम बनाएँ” पर टैप करें, नाम दर्ज करें, फिर “पूर्ण” पर टैप करें। (अपनी तस्वीर लाइब्रेरी के ऐक्सेस की अनुमति देने के लिए सेटिंग पर टैप करें, तस्वीर पर टैप करें, फिर कोई विकल्प चुनें।) आइटम जोड़ने के लिए शेयर किए गए तस्वीर ऐल्बम या प्लेलिस्ट में आइटम जोड़ें देखें।
लिंक : “लिंक जोड़ें” पर टैप करें, फिर वेब पता दर्ज करें। आप शीर्षक और वर्णन भी दर्ज कर सकते हैं।
शेयर की गई प्लेलिस्ट : “प्लेलिस्ट जोड़ें” पर टैप करें, मौजूदा प्लेलिस्ट चुनें, फिर चुनें कि यह सहयोगात्मक है या नहीं। या आप “नई प्लेलिस्ट” पर टैप कर सकते हैं, नाम दर्ज करें, फिर पूर्ण पर टैप करें। (आपको Apple Music ऐक्सेस की अनुमति देने के लिए कहा जा सकता है।) आइटम जोड़ने के लिए शेयर किए गए तस्वीर ऐल्बम या प्लेलिस्ट में आइटम जोड़ें देखें।
नोट : शेयर की गई प्लेलिस्ट बनाने के लिए आपके पास Apple Music का सब्सक्रिप्शन और Apple Music प्रोफ़ाइल और “लाइब्रेरी सिंक करें” चालू होना ज़रूरी है (सेटिंग्ज़ > ऐप्स > संगीत पर जाएँ, फिर “लाइब्रेरी सिंक करें” चालू करें)।
प्रीव्यू पर टैप करें, जाँच करें कि सब कुछ अपेक्षा के अनुरूप दिखाई दे रहा है, फिर अगला पर टैप करें।
नुस्ख़ा : यदि आप इसके बजाय इवेंट को ड्राफ़्ट के रूप में सहेजना चाहते हैं, तो ऊपरी बाएँ कोने में
पर टैप करें, फिर सहेजें और बंद करें पर टैप करें।
इवेंट सेटिंग्ज़ ऐडजस्ट करने के लिए,
पर टैप करें।
मेहमानों को अपने इवेंट में आमंत्रित करें, फिर
पर टैप करें।
iCloud.com पर इवेंट बनाएँ
icloud.com/invites पर जाएँ, फिर अपने Apple खाते में साइन इन करें (यदि आपने पहले से ऐसा नहीं किया है)।
ऊपरी दाएँ कोने में नया इवेंट चुनें।
इनमें से कोई विवरण जोड़ें :
बैकग्राउंड इमेज : iCloud तस्वीर से तस्वीर जोड़ने के लिए
चुनें या अपने डिवाइस से तस्वीर अपलोड करने के लिए
चुनें।
शीर्षक : इवेंट के नाम पर टैप करें, फ़ॉन्ट शैली चुनें, फिर अपने इवेंट का नाम दर्ज करें।
तिथि और समय : तिथि और समय चुनें, फिर अपने इवेंट के लिए विकल्प चुनें। आप यह भी चुन सकते हैं कि क्या यह पूरे दिन का इवेंट है या क्या इसका समाप्ति समय है।
स्थान : पता चुनें, पता दर्ज करें, फिर पॉप-अप मेन्यू से कोई विकल्प चुनें।
जब आप कोई स्थान सेट करते हैं, तो नक़्शा ऐप के दिशानिर्देश आमंत्रण में ऑटोमैटिकली जुड़ जाते हैं। यदि आप कोई तिथि भी सेट करते हैं, तो उस तिथि का मौसम का पूर्वानुमान जुड़ जाता है।
इवेंट विवरण : होस्ट टाइल में, इवेंट का वर्णन टेक्स्ट फ़ील्ड में दर्ज करें।
शेयर किया गया ऐल्बम : “ऐल्बम बनाएँ” चुनें, नाम दर्ज करें, फिर “बनाएँ” चुनें। आइटम जोड़ने के लिए शेयर किए गए तस्वीर ऐल्बम या प्लेलिस्ट में आइटम जोड़ें देखें।
लिंक : “लिंक जोड़ें” चुनें, फिर वेब पता दर्ज करें। आप शीर्षक और वर्णन भी दर्ज कर सकते हैं।
शेयर की गई प्लेलिस्ट : “प्लेलिस्ट जोड़ें” चुनें, फिर अपने Apple Music खाते में साइन इन करें (यदि आपने पहले से नहीं किया है)। मौजूदा प्लेलिस्ट चुनें या नई प्लेलिस्ट के लिए नाम दर्ज करें, फिर रिटर्न दबाएँ या टैप करें। आइटम जोड़ने के लिए शेयर किए गए तस्वीर ऐल्बम या प्लेलिस्ट में आइटम जोड़ें देखें।
नोट : शेयर की गई प्लेलिस्ट बनाने के लिए आपको Apple Music सब्सक्रिप्शन की ज़रूरत होती है। Apple सहायता आलेख Apple Music को सब्सक्राइब करें देखें।
प्रीव्यू चुनें, जाँच करें कि सब कुछ अपेक्षा के अनुरूप दिखाई दे रहा है, फिर “अगला” चुनें।
नुस्ख़ा : यदि आप इसके बजाय इवेंट को ड्राफ़्ट के रूप में सहेजना चाहते हैं, तो ऊपरी बाएँ कोने में होम या
चुनें।
मेहमानों को अपने इवेंट में आमंत्रित करें, फिर चुनें।
इस बारे में कोई सीमा नहीं है कि आप कितने इवेंट होस्ट कर सकते हैं। आप कोई इवेंट बनाने के बाद इसे संपादित कर सकते हैं।
Apple आमंत्रण ऐप के बारे में और यह जानने के लिए आप इससे क्या कर सकते हैं, Apple आमंत्रण का परिचय देखें।