Apple आमंत्रण में इवेंट रद्द या डिलीट करें
Apple आमंत्रण में आपके द्वारा इवेंट बनाने के बाद आप किसी भी समय इसे रद्द या डिलीट कर सकते हैं। यदि आप इवेंट रद्द करने के बारे में अपना विचार बदलते हैं, तो आप इवेंट को फिर से सक्रिय कर सकते हैं।
नोट : सभी फ़ीचर सभी देशों या क्षेत्रों में उपलब्ध नहीं होते।
इवेंट रद्द करने और डिलीट करने में क्या अंतर है?
रद्द करें : इवेंट रद्द के रूप में चिह्नित किया जाता है और मेहमान सूची में मौजूद सभी लोगों को ऑटोमैटिकली सूचना प्राप्त होती है कि इवेंट रद्द कर दिया गया है। आप अभी भी Apple आमंत्रण में इवेंट, मेहमान सूची, शेयर किया गया ऐल्बम और प्लेलिस्ट देख सकते हैं, लेकिन नाम को काट दिया जाता है और कोई भी अन्य व्यक्ति स्वीकृति नहीं भेज सकता है। यदि आप इवेंट रद्द करने के बारे में अपना विचार बदलते हैं, तो आप इवेंट को फिर से सक्रिय कर सकते हैं।
डिलीट करें : Apple आमंत्रण से इवेंट डिलीट कर दिया जाता है और आप कोई भी विवरण नहीं देख सकते हैं। मेहमान सूची में मौजूद हर व्यक्ति को ऑटोमैटिकली सूचना प्राप्त होती है कि इवेंट डिलीट कर दिया गया है। शेयर किया गया ऐल्बम और प्लेलिस्ट आपके और आपके मेहमानों के लिए तस्वीर और संगीत ऐप में उपलब्ध रहती है।
महत्वपूर्ण : इसमें कोई “हालिया डिलीट किया गया” फ़ोल्डर नहीं है, इसलिए जब आप किसी इवेंट को डिलीट करते हैं, तो आप इसे रिकवर नहीं कर सकते हैं।
ऐप में इवेंट रद्द करें, डिलीट करें या रीस्टोर करें
अपने iPhone पर Apple आमंत्रण ऐप
पर जाएँ।
इवेंट पर टैप करें।
ऊपरी दाएँ कोने में
पर टैप करें, इवेंट सेटिंग्ज़ पर टैप करें, फिर किसी विकल्प पर टैप करें।
iCloud.com पर इवेंट रद्द करें, डिलीट करें या रीस्टोर करें
icloud.com/invites पर जाएँ, फिर अपने Apple खाते में साइन इन करें (यदि आपने पहले से ऐसा नहीं किया है)।
कोई इवेंट चुनें।
चुनें, फिर कोई विकल्प चुनें।
नुस्ख़ा : पिछले इवेंट, आमंत्रण ड्राफ़्ट या केवल उन इवेंट को देखने के लिए जिन्हें आप होस्ट कर रहे हैं, वर्तमान श्रेणी के नाम पर टैप करें, फिर कोई अन्य विकल्प चुनें।
इसके बजाय अगर आप इवेंट के होस्ट नहीं हैं, तो आप इवेंट को छोड़ भी सकते हैं।
Apple आमंत्रण ऐप के बारे में और यह जानने के लिए आप इससे क्या कर सकते हैं, Apple आमंत्रण का परिचय देखें।