Mac पर Touch Bar के साथ VoiceOver का उपयोग करें
यदि आपके Mac में Touch Bar है, तो आप सीधे Touch Bar के ऊपर जेस्चर क्रियान्वित करके Touch Bar में आइटम चुनने और सक्रिय करने के लिए VoiceOver का उपयोग कर सकते हैं। यदि आप iPhone या iPad पर पहले से ही VoiceOver का उपयोग कर रहे हैं, तो जेस्चर आपसे परिचित हो जाएँगे।
आइटम नेविगेट करें : Touch Bar पर फिंगर स्लाइड करें या दाएँ से बाएँ स्वाइप करें। आप ज्यों-ज्यों Touch Bar के आस-पास मूव करते हैं, VoiceOver वर्तमान में चयनित आइटम की घोषणा करता है और बाह्यरेखा तैयार करता है। जब आप स्लाइड करते हैं, VoiceOver ख़ाली स्थान दर्शाने के लिए ध्वनि प्रभाव भी चलाता है।
Touch Bar में आइटम के चारों ओर की बाह्यरेखा स्क्रीन पर आइटम के VoiceOver कर्सर से स्वतंत्र होती है।
आइटम चुनें : आइटम पर एक बार टैप करें।
चयनित आइटम सक्रिय करें। आइटम पर डबल-टैप करें।
आइटम चुनें और सक्रिय करें : स्प्लिट-टैप - आइटम सक्रिय करने के लिए एक उँगली से आइटम टच किए रखें, फिर दूसरी उँगली से Touch Bar पर कहीं भी टैप करें।
कुछ क्रियाओं के लिए, जैसे ब्राइटनेस, वॉल्यूम या तिथि और समय समायोजित करने के लिए स्लाइडर ड्रैग करना, जेस्चर को खासकर डबल-टैप करके होल्ड किए रहा उपयोगी होता है। उदाहरण के लिए, Touch Bar में किसी आइटम पर डबल-टैप करके अपनी उँगली रखें रहें जब तक कि आपको तीन बढ़े हुए टोन न सुनाई दे; फिर अपनी उँगली हटाए बिना, स्लाइडर को मूव करने के लिए ड्रैग करें।
नुस्ख़ा : VoiceOver के ऑन होने पर, आप VoiceOver मोडिफायरके साथ Fn और नंबर कीज के प्रयोग द्वारा VoiceOver कमांड दर्ज कर सकते हैं। VoiceOver मोडिफायर फंक्शन की (F1 से F12) के प्रयोग के लिए एक विकल्प है। उदाहरण के लिए, VoiceOver यूटिलिटी खोलने के लिए, आप Control-Option-Fn-8 (Control-Option-F8 के बदले) दबा सकते हैं।