अपने Mac पर ब्रेल डिस्प्ले राउटर कीज़ के साथ VoiceOver का उपयोग करें
कई ब्रेल डिस्प्ले में ब्रेल सेल के ऊपर राउटर कीज़ होती हैं जिनका उपयोग आप VoiceOver कर्सर को मूव करने या अलग-अलग क्रियाएँ करने के लिए कर सकते हैं।
VoiceOver कर्सर को आइटम पर मूव करें
VoiceOver कर्सर को ब्रेल की पंक्ति में मौजूद किसी आइटम पर मूव करने के लिए उस आइटम के ऊपर स्थित राउटर की दबाएँ।
नियंत्रण की डिफ़ॉल्ट क्रिया करें
VoiceOver कर्सर नियंत्रण पर होने पर उसके ऊपर स्थित राउटर की दबाएँ ताकि नियंत्रण की डिफ़ॉल्ट क्रिया की जा सके। उदाहरण के लिए, बटन क्लिक करने के लिए VoiceOver कर्सर को बटन पर मूव करने के लिए राउटर की दबाएँ, फिर बटन पर क्लिक करने के लिए दोबारा राउटर की दबाएँ। आपको कंप्यूटर के कीबोर्ड को टच करने की ज़रूरत नहीं है।
टैक्स्ट को नैविगेट करें
जब आप टेक्स्ट पढ़ रहे हों या उस पर नैविगेट कर रहे हों, तो VoiceOver कर्सर को टेक्स्ट में उस स्थान पर मूव करने के लिए राउटर की दबाएँ।
टेक्स्ट चुनें
आप जिस टेक्स्ट को चुनना चाहते हैं, उसके पहले वर्ण के ऊपर स्थित राउटर की दबाएँ ताकि पॉइंटर को उसके सामने स्थित किया जा सके। कीबोर्ड पर शिफ़्ट की को दबाए रखें, फिर आप जिस टेक्स्ट को चुनना चाहते हैं, उसके अंतिम वर्ण के ऊपर स्थित राउटर की दबाएँ। आप ब्रेल डिस्प्ले पर शिफ़्ट की का उपयोग करने के लिए VoiceOver कमांड भी निर्धारित कर सकते हैं।
विस्तारित ब्रेल वर्णन प्रदर्शित करें
सेल में प्रत्येक डॉट के विस्तारित ब्रेल वर्णन को प्रदर्शित करने के लिए स्थिति सेल के ऊपर स्थित राउटर की दबाएँ। वर्णन से बाहर निकलने के लिए कोई भी अन्य राउटर की दबाएँ।