Mac पर VoiceOver यूटिलिटी का उपयोग करके Bluetooth ब्रेल डिस्प्ले कनेक्ट करें
इससे पहले कि आप VoiceOver के साथ समर्थित ब्लूटूथ ब्रेल डिस्प्ले का उपयोग करें, आपको डिस्प्ले अपने Mac से कनेक्ट करना होगा।
नोट : VO VoiceOver संशोधक को दर्शाता है। VoiceOver संशोधक का उपयोग करें देखें।
VoiceOver यूटिलिटी खोलें (जब VoiceOver के चालू हो, तो VO-F8 दबाएँ)।
ब्रेल श्रेणी पर क्लिक करें, डिस्प्ले पर क्लिक करें, फिर जोड़ें बटन पर क्लिक करें।
VoiceOver वैसे डिस्प्ले की सूची बनाता है जो आपके Mac के दायरे में होते हैं और जो VoiceOver ब्रेल डिस्प्ले ड्राइवर से मेल खाते हैं। यदि आपका डिस्प्ले दिखाई नहीं देता है, तो सुनिश्चित करें कि आपने इसे खोजने योग्य रूप से सेट किया है। उस डॉक्युमेंटेशन की जाँच करें, जो आपके ब्रेल डिस्प्ले के साथ आता हो।
डिवाइस की सूची में, अपने ब्लूटूथ ब्रेल डिस्प्ले के लिए कनेक्ट पर क्लिक करें।
आपका डिस्प्ले कनेक्ट करने के लिए समान डिफ़ॉल्ट पासकोड का उपयोग किया जाता है। आप एक बार में एक ही ब्लूटूथ ब्रेल डिस्प्ले कनेक्ट कर सकते हैं।
यदि आपका डिस्प्ले सफलतापूर्वक कनेक्ट होता है, तो VoiceOver आपके पेयर हुए डिस्प्ले का पता लगाता है जब भी वह चालू होता है और दायरे में होता है; यदि यह आपका प्राथमिक ब्रेल डिस्प्ले है, तो आप इसका उपयोग कर सकते हैं। यह तब तक कनेक्ट रहता है जब तक कि आप इसे डिवाइस की सूची से हटा नहीं देते।
यदि यह असफल होता है, तो दिखने वाले विकल्प बटन पर क्लिक करें, फिर आपके ब्रेल डिस्प्ले के साथ आने वाला पासकोड डालें।
चुनें पर क्लिक करें।
यदि आपके द्वारा चुना गया ब्लूटूथ ब्रेल डिस्प्ले VoiceOver के साथ काम नहीं करता है, तो इस बात की संभावना हो सकती है कि इसका ड्राइवर VoiceOver ड्राइवर के अनुरूप नहीं है। दूसरा ब्लूटूथ ब्रेल डिस्प्ले कनेक्ट करने की कोशिश करें।