Mac पर VoiceOver के बिना एंक्रिप्टेड खाते में लॉगइन करें
यदि आप FileVault को चालू करते हैं, तो जब भी आपका Mac पुनर्प्रारंभ होता है या स्लीप से बाहर आता है, अपने खाते में लॉगइन करें। Intel-आधारित Mac पर FileVault लॉगिन विंडो में VoiceOver उपलब्ध नहीं होता है। इसके बजाय बीप की एक शृंखला या macOS बोली सेवाएँ संकेत देती है कि लॉगिन विंडो में कर्सर कहाँ स्थित है।
आपके Intel-आधारित Mac के जागने या शुरू होने के बाद निर्धारित करें कि क्या FileVault लॉगिन विंडो कमांड-F5 दबाने से प्रदर्शित होती है।
यदि आप एकल बीप सुनते हैं, तो कर्सर नाम फ़ील्ड में स्थित है और आप लॉगिन करना शुरू कर सकते हैं। चरण 2 से जारी रखें।
यदि आप एकल बीप नहीं सुनते हैं, तो FileVault लॉगिन विंडो अभी प्रदर्शित नहीं हो सकती है। एक मिनट रुकें, उसके बाद Command-F5 फिर से दबाएँ। यदि आप अभी भी बीप नहीं सुनते हैं, तो एंक्रिप्शन में समस्या हो सकती है। अपने Mac को बंद कर दें और इसे फिर से चालू करें। एक अनएंक्रिप्टेड लॉगिन प्रक्रिया शुरू होगी जिसके दौरान VoiceOver उपलब्ध होगा।
अपने खाते का नाम टाइप करें और फिर रिटर्न दबाएँ।
यदि आप दोहरा बीप सुनते हैं, तो आपने मान्य खाता नाम दर्ज किया है। चरण 3 से जारी रखें।
यदि आप एकल बीप सुनते हैं, तो आपने अमान्य खाता नाम दर्ज किया है और कर्सर नाम फ़ील्ड में रहेगा। जब तक आपको दोहरा बीप न सुनाई दे अपने खाते का नाम दर्ज करते रहें।
अपने खाते का पासवर्ड टाइप करें और फिर रिटर्न दबाएँ।
यदि आप तीन बीप सुनते हैं, तो आपने मान्य पासवर्ड दर्ज किया है और लॉगिन आगे बढ़ जाएगा।
यदि आप दोहरा बीप सुनते हैं, तो आपने एक अमान्य पासवर्ड दर्ज किया है और कर्सर पासवर्ड फ़ील्ड में रहेगा। जब तक आप तीन बीप न सुनें अपना पासवर्ड दर्ज करते रहें।