
Mac पर अश्लील कॉन्टेंट वाले पॉडकास्ट पर ऐक्सेस प्रतिबंधित करें :
वे लोग जो आपका Mac उपयोग करते हैं आप उन्हें आपत्तिजनक कॉन्टेंट वाले पॉडकास्ट ऐक्सेस करने से रोक सकते हैं।
अपने Mac पर Apple मेनू
> सिस्टम सेटिंग्ज़ चुनें, फिर साइडबार में स्क्रीन टाइमपर क्लिक करें। (आपको नीचे स्क्रोल करना पड़ सकता है।)
कॉन्टेंट और गोपनीयता पर क्लिक करें और सुनिश्चित करें कि यह चालू है।
निम्नलिखित में से कोई एक काम करें :
अश्लील कॉन्टेंट वाले पॉडकास्ट प्रतिबंधित करें : स्टोर प्रतिबंध पर क्लिक करें, फिर “अश्लील संगीत, पॉडकास्ट और समाचार की अनुमति दें” को बंद करें।
iPhone, iPad या iPod touch पर ऐप बंद करें : ऐप और फ़ीचर प्रतिबंध पर क्लिक करें, फिर “iOS पर अनुमति प्राप्त” के नीचे “पॉडकास्ट को अनुमति दें” बंद करें।
iPhone, iPad, या iPod touch के लिए यूज़र गाइड का “स्क्रीन टाइम” खंड। यदि किसी डिवाइस में iOS या iPadOS का नवीनतम संस्करण नहीं है, तो Apple सहायता मैनुअल वेबसाइट से यूज़र गाइड पाएँ।