Mac पर पॉडकास्ट ढूँढें
पॉडकास्ट वे ऑडियो या वीडियो कार्यक्रम होते हैं जिन्हें आप अपने Mac पर चला सकते हैं। आप विज्ञान, समाचार, कॉमेडी इत्यादि सहित लगभग किसी भी विषय के पॉडकास्ट ढूँढ सकते हैं। आप चैनल को एक्सप्लोर भी कर सकते हैं (किसी पॉडकास्ट निर्माता से शो का संग्रह)।
अपने पसंदीदा कार्यक्रमों को फ़ॉलो करें और नए एपिसोड जारी होते ही उन्हें सुनें। इंटरनेट से कनेक्टेड न होने पर भी आप अपनी लाइब्रेरी में एपिसोड डाउनलोड करके उन्हें सुन सकते हैं।
पॉडकास्ट खोजें
अपने Mac पर पॉडकास्ट ऐप पर जाएँ।
साइडबार के शीर्ष पर खोज फ़ील्ड पर क्लिक करें (या कमांड-F दबाएँ), फिर निम्न में से कोई एक काम करें :
श्रेणियों में से चुनें : कोई विषय चुनें जैसे कॉमेडी या स्पोर्ट्स।
शीर्षक, व्यक्ति या विषय खोजें : दर्ज करें कि आप क्या खोज कर रहे हैं, फिर सुझाव चुनें या रिटर्न दबाएँ।
Apple पॉडकास्ट लाइब्रेरी से सभी नतीजे देखने के लिए सभी पॉडकास्ट पर क्लिक करें या सिर्फ़ अपनी लाइब्रेरी से नतीजे देखने के लिए अपनी लाइब्रेरी पर क्लिक करें।
खोज परिणामों में निम्नलिखित में से कोई एक करें :
कार्यक्रम या एपिसोड चलाएँ : किसी शो या एपिसोड पर पॉइंटर होल्ड करें, फिर पर क्लिक करें। पॉडकास्ट सुनें देखें।
कार्यक्रम या एपिसोड विवरण देखें : कार्यक्रम सेक्शन में कार्यक्रम के नीचे शीर्षक लिंक पर क्लिक करें; एपिसोड सेक्शन में एपिसोड के आगे शीर्षक लिंक पर क्लिक करें।
चैनल विवरण देखें : चैनल सेक्शन में चैनल पर क्लिक करें। (पूर्ण ऐक्सेस के लिए सब्सक्रिप्शन की आवश्यकता हो सकती है।) कार्यक्रमों या चैनल को सब्सक्राइब करें देखें।
नोट : प्रत्येक देश और क्षेत्र में सभी कॉन्टेंट और सेवाएँ उपलब्ध नहीं हैं। Apple सहायता आलेख Apple मीडिया सेवाओं की उपलब्धता देखें।
कार्यक्रम या चैनल को सब्सक्राइब करें : कार्यक्रम या चैनल चुनें, फिर पॉडकास्ट निर्माता की ओर से उपलब्ध सब्सक्रिप्शन ऑफ़र पर क्लिक करें।
कार्यक्रम फ़ॉलो करें : पॉइंटर को कार्यक्रम के ऊपर होल्ड करें, पर क्लिक करें, फिर “शो फ़ॉलो करें” चुनें। कार्यक्रमों को फ़ॉलो या अनफ़ॉलो करें देखें।
अधिक परिणाम देखें : शीर्ष परिणाम, कार्यक्रम, चैनल या एपिसोड के आगे पर क्लिक करें।
शो के लिए ब्राउज़ करें
अपने Mac पर पॉडकास्ट ऐप पर जाएँ।
नए और ट्रेंडिंग शो और Apple संपादकीय संग्रह देखने के लिए साइडबार में ब्राउज़ पर क्लिक करें।
नुस्ख़ा : आप संग्रह से ब्राउज़ करने के लिए खोज बार पर क्लिक करके इसे खाली भी छोड़ सकते हैं।
URL से शो जोड़ें
अपने Mac पर पॉडकास्ट ऐप पर जाएँ।
फ़ाइल > URL के द्वारा कार्यक्रम फ़ॉलो करें चुनें।
URL दर्ज करें, फिर फ़ॉलो करें पर क्लिक करें।
नोट : URL वैध पॉडकास्ट RSS फ़ीड के लिए होना चाहिए।
वैयक्तिकृत अनुशंसाएँ पाएँ
अपने Mac पर पॉडकास्ट ऐप पर जाएँ।
साइडबार में “होम” पर क्लिक करें, फिर “अनुशंसित सामग्री ढूँढें” तक नीचे स्क्रोल करें।
अनुशंसित शो शायद आपको ये भी पसंद आए पंक्ति में प्रदर्शित होते हैं। आपकी सुनने की क्षमता के आधार पर सुझाए गए एपिसोड “और खोजें” पंक्ति में प्रदर्शित होते हैं। आपने पहले जो शीर्षक खोजें हैं और आपके ख़रीदे गए अन्य सब्सक्रिप्शन के आधार पर अन्य अनुशंसाएँ उपलब्ध हैं।
वैयक्तिकृत अनुशंसाएँ बंद करें
अपने Mac पर पॉडकास्ट ऐप पर जाएँ।
खाता > Apple खाता देखें चुनें।
खाते के आगे प्रबंधित करें पर क्लिक करें, वैयक्तिकृत अनुशंसाएँ के आगे प्रबंधित करें पर क्लिक करें।
वैयक्तिकृत अनुशंसाएँ दिखाएँ का चयन हटाएँ, फिर बदलाव सहेजें पर क्लिक करें।
नोट : आपकी वैयक्तिकृत अनुशंसाएँ सेटिंग्ज़ App Store, Apple Books, iTunes Store, Apple TV, और Apple के सब्सक्रिप्शन पर प्रदर्शित होते हैं। यह जानने के लिए कि पॉडकास्ट कैसे आपकी जानकारी को सुरक्षित रखता है और आपको यह चुनने देता है कि आप क्या शेयर करते हैं, सहायता > Apple Podcasts और गोपनीयता परिचय चुनें।
शेयर किए गए पॉडकास्ट देखें
संदेश में जब कोई दोस्त शो शेयर करता है, आप इसे पॉडकास्ट ऐप में आसानी से ढूँढ सकते हैं।
अपने Mac पर पॉडकास्ट ऐप पर जाएँ।
साइडबार में “होम” पर क्लिक करें, फिर “आपसे शेयर किया गया” सेक्शन तक स्क्रोल करें।
विशिष्ट पॉडकास्ट में एपिसोड ब्राउज़ करें
अपने Mac पर पॉडकास्ट ऐप पर जाएँ।
किसी शो का जानकारी दिखाएँ पृष्ठ देखने के लिए इस पर क्लिक करें।
हालिया एपिसोड देखने के लिए स्क्रोल करें या सभी देखें पर क्लिक करें (अगर उपलब्ध है)।
Siri : कुछ इस तरह कहें : “What podcast is this?”जानें कि Siri से कैसे पूछें।
नोट : हो सकता है कि कुछ पॉडकास्ट में प्रौढ़ दर्शकों के लिए सामग्री शामिल हो, जैसे कि अश्लील भाषा वाला कॉन्टेंट या वयस्क थीम और स्थितियाँ। इस प्रकार के कॉन्टेंट के ऐक्सेस को प्रतिबंधित करने के लिए आपत्तिजनक कॉन्टेंट वाले पॉडकास्ट के ऐक्सेस को प्रतिबंधित करें देखें।