अपने सभी Apple डिवाइस पर पॉडकास्ट सुनें
जब आप समान Apple खाते की मदद से साइन इन करते हैं, तो आपकी पॉडकास्ट जानकारी—आपके द्वारा सहेजे गए एपिसोड, आपके द्वारा फ़ॉलो किए गए कार्यक्रम, आपके चैनल सब्सक्रिप्शन, आपके स्टेशन और चलाए जाने की वर्तमान स्थिति—आपके Mac, iPhone, iPad और iPod touch पर पॉडकास्ट ऐप में सिंकअपने Apple खाते में साइन इन करें होती है।
अपने Mac पर : पॉडकास्ट ऐप पर जाएँ, पॉडकास्ट > सेटिंग्ज़ चुनें, सामान्य पर क्लिक करें, फिर सुनिश्चित करें कि “लाइब्रेरी सिंक करें” को चुना गया है।
iOS 18, iPadOS 18 या बाद के संस्करण के साथ आपके iPhone या iPad पर : सेटिंग्ज़ > ऐप पर जाएँ, फिर सुनिश्चित करें कि “पॉडकास्ट सिंक करें” चालू है।
अपने iOS 17, iPadOS 17 या इससे पहले के संस्करण वाले iPhone, iPad या iPod touch पर : सेटिंग्ज़ > पॉडकास्ट पर जाएँ, फिर सुनिश्चित करें कि “पॉडकास्ट सिंक करें” चालू है।
यदि आपके पास iPod classic, iPod nano या iPod shuffle है, तो उनमें पॉडकास्ट और अन्य कॉन्टेंट जोड़ने के लिए अपना डिवाइस अपने Mac के साथ सिंक करना होगा। अपने Mac और iPhone, iPad या iPod touch के बीच पॉडकास्ट सिंक करें देखें।
यह जानने के लिए कि पॉडकास्ट कैसे आपकी जानकारी को सुरक्षित रखता है और आपको यह चुनने देता है कि आप क्या शेयर करते हैं, सहायता > Apple Podcasts और गोपनीयता परिचय चुनें।