Mac पर पॉडकास्ट ढूँढें
विज्ञान, समाचार, हास्य जैसी श्रेणियों की व्यापक रेंज से—मुफ़्त पॉडकास्ट ढूँढें और चलाएँ—जो रेडियो या टीवी कार्यक्रमों के समान हैं। आप अपने पसंदीदा कार्यक्रमों को सब्सक्राइब कर सकते हैं और नए एपिसोड जारी होते ही उन्हें सुन सकते हैं। इंटरनेट से कनेक्टेड न होने पर भी आप एपिसोड डाउनलोड करके उन्हें सुन सकते हैं।
आप पॉडकास्ट को शीर्षक, विषय, अतिथि, होस्ट, आदि के आधार पर खोज सकते हैं। आप सभी उपलब्ध पॉडकास्ट खोज सकते हैं या सिर्फ़ वे खोज सकते हैं जो पहले से आपकी लाइब्रेरी में हैं।
अपने Mac पर पॉडकास्ट ऐप में, पॉडकास्ट विंडो (या कमांड-F दबाएँ) के शीर्ष-बाएँ कोने में खोज फ़ील्ड पर क्लिक करें और अपने खोज मानदंड दर्ज करें, जैसे-जैसे आप टाइप करते हैं परिणाम दिखाई देते हैं।
सभी पॉडकास्ट या अपने लाइब्रेरी बटन पर क्लिक करें।
नुस्ख़ा : अलग-अलग कार्यक्रम तेज़ी से खोजने के लिए, फ़ीचर्ड और नए तथा Noteworthy कार्यक्रम देखने हेतु बाईं ओर साइडबार में “ब्राउज़ करें” पर क्लिक करें। आप श्रेणियों या क्युरेट किए गए संग्रहों के आधार पर ब्राउज़ कर सकते हैं।
खोज परिणामों में निम्नलिखित में से कोई एक करें :
कार्यक्रम या एपिसोड चलाएँ : पॉइंटर को कार्यक्रम या एपिसोड पर होल्ड करें, फिर “चलाएँ” बटन पर क्लिक करें। पॉडकास्ट सुनें देखें।
कार्यक्रम या एपिसोड के बारे में विवरण देखें : कार्यक्रम सेक्शन में कार्यक्रम के तहत शीर्षक लिंक पर क्लिक करें, एपिसोड सेक्शन में एपिसोड के आगे शीर्षक लिंक पर क्लिक करें।
कार्यक्रम को सब्सक्राइब करें : पॉइंटर को कार्यक्रम के ऊपर होल्ड करें, कार्यक्रम के “अधिक” बटन पर क्लिक करें , फिर “सब्सक्राइब करें” चुनें। पॉडकास्ट को सब्सक्राइब करें देखें।
नोट : हो सकता है कि कुछ पॉडकास्ट में प्रौढ़ दर्शकों के लिए सामग्री शामिल हो, जैसे कि अश्लील भाषा वाला कॉन्टेंट या वयस्क थीम और स्थितियाँ। इस प्रकार के कॉन्टेंट के ऐक्सेस को प्रतिबंधित करने के लिए स्क्रीन टाइम में कॉन्टेंट और गोपनीयता प्रतिबंध सेटअप करें देकें।