
Mac पर पॉडकास्ट में एक निजी स्टेशन बनाएँ
समाचार, कॉमेडी या सुबह की यात्रा जैसे विषयों के आधार पर आपके द्वारा फ़ॉलो किए जाने वाले कार्यक्रमों के समूह बनाने के लिए स्टेशन (स्मार्ट प्लेलिस्ट के समान) का उपयोग करें। आपके द्वारा चुने गए पॉडकास्ट के एपिसोड ऑटोमैटिकली नियमित रूप से आपके स्टेशन पर जोड़ दिए जाते हैं।
स्टेशन का स्टेशन आइकॉन उसके आगे होता है।
स्टेशन बनाएँ
अपने Mac पर पॉडकास्ट ऐप
पर जाएँ।
साइडबार में “नया स्टेशन” पर क्लिक करें।
अगर नया स्टेशन नहीं दिखता है, तो स्टेशन के आगे
पर क्लिक करें।
स्टेशन के लिए नाम टाइप करें, फिर “सहेजें” पर क्लिक करें।
पॉडकास्ट चुनें पर क्लिक करें, फिर वे कार्यक्रम चुनें जिन्हें आप स्टेशन में शामिल करना चाहते हैं (या सभी पॉडकास्ट शामिल करें चालू करें)।
ठीक पर क्लिक करें, फिर दोबारा ठीक पर क्लिक करें।
प्ले अ स्टेशन
अपने Mac पर पॉडकास्ट ऐप
पर जाएँ।
साइडबार में स्टेशन पर क्लिक करें।
अपना मनचाहा एपिसोड चलाने के लिए उस पर पॉइंटर होल्ड करें, फिर
पर क्लिक करें।
स्टेशन संपादित करें
अपने Mac पर पॉडकास्ट ऐप
पर जाएँ।
साइडबार में किसी स्टेशन पर कंट्रोल-क्लिक करें, फिर सेटिंग पर क्लिक करें।
कौन से कार्यक्रम शामिल किए जाएँ, यह बदलने के लिए “पॉडकास्ट चुनें” पर क्लिक करें, फिर इनमें से कोई एक काम करें :
कार्यक्रम जोड़ें : उन कार्यक्रमों पर क्लिक करें जिन्हें आप जोड़ना चाहते हैं। आपके द्वारा चयनित कार्यक्रम के आगे चेकमार्क दिखाई देते हैं।
कार्यक्रम हटाएँ : उन कार्यक्रमों पर क्लिक करें जिन्हें आप हटाना चाहते हैं। कार्यक्रम के आगे के चेकमार्क ग़ायब हो जाते हैं।
जब आप बदलाव करें, तो ठीक पर क्लिक करें।
स्टेशन सेटिंग अपडेट करने के लिए, इनमें से कोई भी विकल्प बदलें :
स्टेशन : स्टेशन का नाम बदलें।
चलाएँ : स्टेशन में मौजूद पॉडकास्ट किस क्रम में चलें, यह चुनें।
कार्यक्रम के अनुसार समूह बनाएँ : कार्यक्रम शीर्षक के अनुसार एपिसोड व्यवस्थित करने के लिए इसे चालू करें और यह प्रदर्शित करें कि हर कार्यक्रम में कितने एपिसोड शामिल हैं।
एपिसोड : चुनें कि प्रति कार्यक्रम कितने एपिसोड शामिल करने हैं।
मीडिया टाइप: ऑडियो पॉडकास्ट, वीडियो पॉडकास्ट या दोनों को शामिल करना है, चुनें।
चलाए हुए एपिसोड को छिपाएँ : केवल उन एपिसोड को शामिल करने के लिए चालू करें जिन्हें आपने अभी तक नहीं चलाया है।
ठीक पर क्लिक करें।
स्टेशन डिलीट करें
अपने Mac पर पॉडकास्ट ऐप
पर जाएँ।
साइडबार में किसी स्टेशन पर कंट्रोल-क्लिक करें, फिर “स्टेशन डिलीट करें” पर क्लिक करें।
पुष्टि करने के लिए “स्टेशन डिलीट करें” पर क्लिक करें।
स्टेशन उन किसी भी डिवाइस के साथ सिंक होते हैं, जिसमें आप समान Apple खाते के साथ साइन इन हैं और सिंकिंग चालू है। सभी डिवाइस पर पॉडकास्ट सिंक करें देखें।