Mac पर “तस्वीर” का उपयोग करते हुए तस्वीर यादें अन्य को शेयर करें
आप दूसरों के साथ यादें शेयर कर सकते हैं और यादों से ऐल्बम में तस्वीरें जोड़ें।
किसी याद से किसी ऐल्बम में तस्वीरें जोड़ें
अपने Mac पर तस्वीर ऐप में, साइडबार में यादें पर क्लिक करें।
याद की तस्वीरें को देखने के लिए याद पर डबल-क्लिक करें।
अधिक दिखाएँ पर क्लिक करें, फिर सभी तस्वीरें चुनने के लिए संपादित करें > सभी चुनें का चयन करें या अपनी पसंद की अलग-अलग तस्वीरें चुनें।
फ़ाइल > चयन के साथ नया ऐल्बम चुनें।
ऐल्बम पॉप-अप मेनू पर क्लिक करें, फिर नया ऐल्बम चुनें।
अपने नए ऐल्बम के लिए कोई नाम टाइप करें तथा ठीक पर क्लिक करें।
दूसरों के साथ यादें शेयर करें
अपने Mac पर तस्वीर ऐप में, साइडबार में यादें पर क्लिक करें।
याद की तस्वीरें को देखने के लिए याद पर डबल-क्लिक करें।
अधिक दिखाएँ पर क्लिक करें, फिर सभी तस्वीरें चुनने के लिए संपादित करें > सभी चुनें का चयन करें या अपनी पसंद की अलग-अलग तस्वीरें चुनें।
टूलबार में शेयर बटन पर क्लिक करें और आप किस तरीक़े से तस्वीरें शेयर करना चाहते हैं, उसे चुनें।
तस्वीरें शेयर करने के बारे में अधिक जानकारी के लिए Mac पर तस्वीर से तस्वीरें शेयर करने के लिए संदेश और मेल का उपयोग करेंदेखें।