Mac पर तस्वीर में तस्वीर से रेड-आई हटाएँ
फ़्लैश का उपयोग कर तस्वीर लेने से किसी व्यक्ति की आँखों की पुतली लाल दिखाए पड़ सकती है। आप किसी तस्वीर में रेड-आई प्रभाव हटा सकते हैं। यदि आप किसी लाइव तस्वीर से रेड-आई हटाते हैं, तब भी आप उसे चला सकते हैं।
नोट : आप रेड-आई टूल का उपयोग करके आप वीडियो से रेड-आई नहीं हटा सकते हैं। वीडियो को बदलें और बेहतर बनाएँ।
अपने Mac पर तस्वीर ऐप में, तस्वीर पर डबल-क्लिक करें, फिर टूलबार में संपादन पर क्लिक करें।
टूलबार में संपादित करें पर क्लिक करें।
ऐडजस्ट करें पेन में, रेड-आई के आगे तीर पर क्लिक करें।
ऑटो पर क्लिक करें।
तस्वीर यदि तस्वीर के चेहरों में किसी रेड-आई की पहचान करता है तो यह उसे हटा देता है।
यदि तब भी रेड-आई दिखाई पड़े, तो तब तक आकार स्लाइडर ड्रैग करें जब तक कि घेरा व्यक्ति की आँखों में रेड-आई क्षेत्र के समान आकार का न हो जाए।
पॉइंटर लाल पुतली पर ले जाएँ और क्लिक करें।
यह चरण तस्वीर में मौजूद सभी अन्य लाल आँखों के लिए दुहराएँ।
नोट : रेड-आई टूल उस जानवर की आँखों पर काम नहीं करता, जो किसी अलग रंग में (हरा या पीला) फ़्लैश दिखाती हों।