इस कंट्रोल को संशोधित करने से यह पृष्ठ पुनः लोड हो जाएगा
Mac पर तस्वीर में किसी तस्वीर में नॉइज़ घटाएँ
कम रोशनी में ली गई तस्वीरों में ग्रेनिनेस या धब्बे दिखाई पड़ सकते हैं, जिन्हें नॉइज़ कहा जाता है। आप तस्वीरों में नॉइज़ कम कर सकते हैं हटा सकते हैं।
नोट : आप वीडियो में नॉइज़ को कम भी कर सकते हैं। वीडियो को बदलें और बेहतर बनाएँ।
नॉइज़ रिडक्शन RAW फ़ाइल फ़ॉर्मैट वाली तस्वीरों में भी काम करता है।
अपने Mac पर तस्वीर ऐप में, तस्वीर पर डबल-क्लिक करें, फिर टूलबार में संपादन पर क्लिक करें।
टूलबार में संपादित करें पर क्लिक करें।
ऐडजस्ट करें पेन में, नॉइज़ रिडक्शन के आगे तीर पर क्लिक करें।
परिणामों से संतुष्ट होने तक आप नॉइज़ रिडक्शन स्लाइडर ड्रैग करें।
नोट : RAW इमेज का संपादन करते समय (RAW संस्करण 6 या उससे ऊपर), ल्युमिनेंस नॉइज़, कलर नॉइज़ और डिटेल स्लाइडर नॉइज़ में कमी के फ़ाइन-ट्यूनिंग के लिए प्रकट होते हैं।