Mac पर Pages में iBooks Author किताब खोलें
आप Pages में कोई iBooks Author फ़ाइल खोल सकते हैं, फिर अपनी किताब को Pages से EPUB फ़ॉर्मैट में एक्सपोर्ट कर सकते हैं और उसे सीधे Pages से Apple Books में प्रकाशित कर सकते हैं। Pages आपकी iBooks Author फ़ाइल से दस्तावेज़ बनाता है और iBooks Author टेम्पलेट से सभी मास्टर पृष्ठों को शामिल करता है (दोनों प्रयुक्त और अप्रयुक्त)। फिर प्रवाह योग्य टेम्पलेट से बनी iBooks Author किताबों को Pages में वर्ड-प्रोसेसिंग दस्तावेज़ों में बदल दिया जाता है और स्थायी लेआउट टेम्पलेट से बनी किताबों को पृष्ठ लेआउट दस्तावेज़ों में बदल दिया जाता है।
iBooks Author के सभी फ़ीचर को Pages में समर्थन हासिल नहीं है, इसलिए आपकी इंपोर्ट की गई किताब मूल किताब से अलग दिख सकती है। यदि आपकी किताब में असमर्थित फ़ीचर शामिल हैं, जैसे कि कुछ विजेट या किताब के अन्य पृष्ठों की तुलना में भिन्न ओरिएंटेशन वाला कवर, तो वह कॉन्टेंट आपके संदर्भ के लिए एक अलग फ़ोल्डर में सहेजा जाता है।
Pages में कोई किताब खोलें
iBooks Author फ़ाइल चुनने के लिए उस पर एक बार क्लिक करें, फिर फ़ाइल > “इसके साथ खोलें” > Pages (स्क्रीन के शीर्ष पर स्थित फ़ाइल मेनू से) चुनें।
आप फ़ाइल को Dock या ऐप्लिकेशन फ़ोल्डर में Pages आइकॉन में भी ड्रैग कर सकते हैं।
निम्न में से कोई एक कार्य करें :
बिना किसी असमर्थित कॉन्टेंट वाली किताब के लिए : डायलॉग में “ठीक” पर क्लिक करें।
असमर्थित कॉन्टेंट वाली किसी किताब के लिए : डायलॉग में “जारी रखें” पर क्लिक करें। असमर्थित कॉन्टेंट का कॉन्टेंट फ़ोल्डर सहेजने के लिए वांछित स्थान चुनें, फिर “सहेजें” पर क्लिक करें। (अधिक स्थान देखने के लिए, “कहाँ” पॉप-अप मेनू के आगे स्थित नीचे तीर पर क्लिक करें।)
किताब को Pages दस्तावेज़ के रूप में सहेजने के लिए फ़ाइल > “सहेजें” चुनें।
दस्तावेज़ सहेजने के लिए वांछित स्थान चुनें, फिर “सहेजें” पर क्लिक करें।
इससे पहले कि आप कॉन्टेंट को EPUB फ़ॉर्मैट में एक्सपोर्ट करें या Apple Books में प्रकाशित करें, आप Pages में अपने iBooks Author कॉन्टेंट में परिवर्तन कर सकते हैं। आपके द्वारा दस्तावेज़ सबसे पहली बार सहेजा जाने के बाद आपको फिर से सहेजने की आवश्यकता नहीं। Pages आपके काम करने के दौरान परिवर्तनों को ऑटोमैटिकली सहेजता है।
सहेजे गए कवर और विजेट कॉन्टेंट को फिर से उपयोग करें
असमर्थित विजेट और कवर के कॉन्टेंट उस कॉन्टेंट फ़ोल्डर में सहेजे जाते हैं जिसे आपने iBooks Author फ़ाइल आयात किए जाते समय बनाया था। कॉन्टेंट फ़ोल्डर खोलें और निम्नलिखित में से कोई भी एक कार्य करें :
नया कवर बनाएँ : कवर पृष्ठ फ़ाइल खोलें और फ़ाइल > इसमें एक्सपोर्ट करें > PDF (आपकी स्क्रीन के शीर्ष पर “फ़ाइल” मेनू से) चुनें। “अगला” पर क्लिक करें, कवर के लिए एक नया नाम टाइप करें, उसे सहेजने के लिए वांछित स्थान चुनें, फिर “एक्सपोर्ट करें” पर क्लिक करें। बाद में, जब आप अपनी किताब को EPUB फ़ॉर्मैट में निर्यात करते हैं, तब आप कवर अटैच कर सकते हैं।
विजेट कॉन्टेंट का उपयोग करें : निर्धारित करें कि आप असमर्थित विजेट में ख़ास रूप से प्रदर्शित हुएकॉन्टेंट का कैसे उपयोग करना चाहते हैं (उदाहरण के लिए, तालिका, इमेज गैलरी या वीडियो में)। विजेट फ़ाइल खोलें और इसके कॉन्टेंट को Pages में फिर से बनाया जाने पर इसका उपयोग संदर्भ के रूप में करें। आप संदर्भ फ़ाइलों में से कुछ प्रकार के कॉन्टेंट को Pages दस्तावेज़ में कॉपी और पेस्ट कर सकते हैं।
iBooks Author में अपनी iBooks Author के साथ काम करने के बारे में ज़्यादा जानकारी के लिए, यह Apple सहायता आलेख देखें।