Mac पर Pages में फ़ॉन्ट या फ़ॉन्ट आकार बदलें
आप टेक्स्ट का फ़ॉन्ट और फ़ॉन्ट का आकार बदल सकते हैं तथा अपने दस्तावेज़ में किसी फ़ॉन्ट को हर उस जगह पर बदल सकते हैं, जहाँ पर वह आया है।
नोट : नए दस्तावेज़ों के लिए इस्तेमाल किए गए डिफ़ॉल्ट फ़ॉन्ट को बदलने के लिए डिफ़ॉल्ट फ़ॉन्ट सेट करें देखें।
फ़ॉन्ट या फ़ॉन्ट आकार बदलें
उस टेक्स्ट चुनें जिसे आप बदलना चाहते हैं।
टेक्स्ट बॉक्स या तालिका सेल का सभी टेक्स्ट बदलने के लिए टेक्स्ट बॉक्स या तालिका सेल चुनें।
“फ़ॉर्मैट करें” साइडबार में सबसे ऊपरी हिस्से के निकट स्थित “शैली” बटन पर क्लिक करें।
टेक्स्ट यदि टेक्स्ट बॉक्स, तालिका या आकृति में हो, तो सबसे पहले साइडबार के शीर्ष पर “टेक्स्ट” टैब पर क्लिक करें, फिर “शैली” बटन पर क्लिक करें।
“फ़ॉन्ट” पॉप-अप मेनू पर क्लिक करें, फिर फ़ॉन्ट चुनें।
फ़ॉन्ट को बड़ा या छोटा करने के लिए फ़ॉन्ट आकार के दाईं ओर स्थित छोटे तीरों पर क्लिक करें।
अगर आपके दस्तावेज़ में चीन की सरकार द्वारा निर्धारित मानक फ़ॉन्ट आकारों का उपयोग करना आवश्यक है, तो अपने कंप्यूटर का क्षेत्र बदलें। चीनी फ़ॉन्ट आकार फ़ॉन्ट, आकार पॉप-अप मेनू में इसके बाद दिखाई देते हैं, भले ही किसी भी भाषा का उपयोग किया जा रहा हो।
नुस्ख़ा : फ़ॉन्ट बदलने या चयनित टेक्स्ट को बड़ा या छोटा करने के लिए आप टूलबार में बटन जोड़ सकते हैं।
फ़ॉन्ट प्रतिस्थापित करें
किसी फ़ॉन्ट को दस्तावेज़ में हर उस स्थान पर बदलने के लिए जहाँ पर वह आया है, तो आप उसे किसी दूसरे फ़ॉन्ट से प्रतिस्थापित कर सकते हैं।
फ़ॉर्मैट > फ़ॉन्ट > फ़ॉन्ट प्रतिस्थापित करें (स्क्रीन के शीर्ष पर स्थित “फ़ॉर्मैट” मेनू से) चुनें।
आप जिस फ़ॉन्ट को प्रतिस्थापित करना चाहते हैं, उसके दाईं ओर दिए गए दोहरे तीरों पर क्लिक करें, फिर कोई प्रतिस्थापन चुनें।
यदि फ़ॉन्ट को अनुपलब्ध फ़ॉन्ट के रूप में सूचीबद्ध किया गया है, तो एक टाइपफ़ेस भी चुनें।
“फ़ॉन्ट प्रतिस्थापित करें” पर क्लिक करें।
फ़ॉन्ट जहाँ पर भी आया है, उसे प्रतिस्थापित कर दिया जाता है। प्रतिस्थापन फ़ॉन्ट के लिए प्रतिस्थापित फ़ॉन्ट के आकार और वज़न का उपयोग किया जाता है।
जब आप किसी ऐसे फ़ॉन्ट वाला दस्तावेज़ खोलते हैं, जो आपके कंप्यूटर पर इंस्टॉल नहीं है, तो दस्तावेज़ के शीर्ष पर अनुपलब्ध फ़ॉन्ट संबंधी सूचना कुछ समय के लिए दिखाई देती है। सूचनाएँ में, “दिखाएँ” पर क्लिक करें और एक प्रतिस्थापन फ़ॉन्ट चुनें। यदि आपके पास अनुपलब्ध फ़ॉन्ट है और आप उसे अपने कंप्यूटर पर इंस्टॉल करना चाहते हैं, तो Font Book का उपयोग करें, जो आपके Mac पर ऐप्लिकेशन फ़ोल्डर में होता है(निर्देशों के लिए Font Book यूज़र गाइड देखें)।
यदि आपने दस्तावेज़ के लिए कोई प्रतिस्थापन फ़ॉन्ट चुना था, फिर अनुपलब्ध फ़ॉन्ट को इंस्टॉल किया था, तो आपका दस्तावेज़ तब तक प्रतिस्थापन फ़ॉन्ट का उपयोग करता रहेगा, जब तक आप उसे अपने द्वारा इंस्टॉल किए गए फ़ॉन्ट से बदल नहीं कर देते हैं।