Mac के लिए Pages यूज़र गाइड
- स्वागत है
-
- टेक्स्ट चुनें और सम्मिलन बिंदु पर स्थित करें
- टेक्स्ट जोड़ें और प्रतिस्थापित करें
- टेक्स्ट को कॉपी और पेस्ट करें
- ऑटोमैटिकली सूची बनाएँ
- टेक्स्ट दर्ज करने के लिए डिक्टेशन का उपयोग करें
- उच्चारण और विशेष वर्ण
- तिथि और समय जोड़ें
- गणितीय समीकरण जोड़ें
- बुकमार्क और क्रॉस-संदर्भ
- Mac पर Pages में वेबसाइट, ईमेल या पृष्ठ से लिंक करें
-
- फ़ॉन्ट या फ़ॉन्ट आकार बदलें
- डिफ़ॉल्ट फ़ॉन्ट सेट करें
- बोल्ड, इटैलिक, रेखांकित और स्ट्राइकथ्रू करें
- टेक्स्ट का रंग बदलें
- टेक्स्ट में छाया या बाह्यरेखा जोड़ें
- टेक्स्ट के बड़े अक्षरों को बदलें
- टेक्स्ट शैलियाँ कॉपी और पेस्ट करें
- टेक्स्ट में चिह्नांकन प्रभाव जोड़ें
- हाइफन, डैश और उद्धरण चिह्नों को फ़ॉर्मैट करें
-
- Pages के साथ iCloud Drive का उपयोग करें
- Word, PDF या किसी दूसरे फ़ाइल फ़ॉर्मैट में एक्सपोर्ट करें
- Pages में iBooks Author किताब खोलें
- दस्तावेज़ का फ़ाइल आकार घटाएँ
- बड़े दस्तावेज़ को पैकेज फ़ाइल के रूप में सहेजें
- दस्तावेज़ का कोई पिछला संस्करण रीस्टोर करें
- दस्तावेज़ को दूसरे स्थान पर ले जाएँ
- दस्तावेज़ को डिलीट करें
- दस्तावेज़ को लॉक करें
- दस्तावेज़ को पासवर्ड से संरक्षित करें
- कस्टम टेम्पलेट बनाएँ और प्रबंधित करें
- कॉपीराइट
Mac के Pages में दस्तावेज़ शेयर करना रोकें
यदि आप अन्य के साथ शेयर किए गए दस्तावेज़ के ओनर हैं, तो किसी के द्वारा दस्तावेज़ को देखने या संपादित करने से रोकने के लिए आप इसका शेयरिंग रोक सकते हैं।
पर क्लिक करें, “शेयरिंग विकल्प” पर क्लिक करें, “शेयरिंग रोकें” पर क्लिक करें, फिर ठीक पर क्लिक करें।
आपके द्वारा दस्तावेज़ का साझाकरण रोकने पर जिन व्यक्तियों के निकट दस्तावेज़ खुला होता है, उन्हें चेतावनी दिखाई देती है, चेतावनी को खारिज़ करने पर दस्तावेज़ बंद हो जाता है और दस्तावेज़ को सहभागी के iCloud Drive से हटा दिया जाता है। दस्तावेज़ का लिंक अब काम नहीं करेगा।
यदि आप बाद में दस्तावेज़ को फिर साझा करते हैं और ऐक्सेस को “लिंक के साथ कोई भी” पर सेट करते हैं, तो मूल लिंक काम करने लगेगा। यदि ऐक्सेस को “केवल आपके द्वारा आमंत्रित लोग” पर सेट किया गया है, तो मूल लिंक उन लोगों के लिए फिर काम करेगा जिनको आपने दस्तावेज़ साझा करने के लिए फिर आमंत्रित किया हो।
नोट : यदि आप शेयर किए गए दस्तावेज़ के ओनर हैं और आप दस्तावेज़ को अन्य स्थान पर ले जाते हैं, तो लिंक टूट जाती है और लोग दस्तावेज़ तक पहुँच नहीं पाते।