Mac पर Pages में पृष्ठ का बैकग्राउंड बदलें
आप एकल पृष्ठों के बैकग्राउंड में और पृष्ठ टेम्पलेट के बैकग्राउंड में रंग, ग्रैडिएंट या इमेज जोड़ सकते हैं।
एकल पृष्ठों का बैकग्राउंड बदलें
वर्ड-प्रोसेसिंग दस्तावेज़ में किसी पृष्ठ का बैकग्राउंड बदलने पर उसके सेक्शन के सभी पृष्ठों का बैकग्राउंड बदल जाता है। केवल एक पृष्ठ में बदलाव करने के लिए, उस पृष्ठ को उसका अपना सेक्शन बनाएँ और फिर इसका बैकग्राउंड बदलें। पृष्ठ लेआउट दस्तावेज़ में, आप किसी भी एकल पृष्ठ का बैकग्राउंड बदल सकते हैं।
निम्नलिखित में से कोई एक कार्य करें :
“बैकग्राउंड” के आगे स्थित प्रकटीकरण तीर पर क्लिक करें, फिर पॉप-अप मेनू पर क्लिक करें और निम्नलिखित में से कोई एक भरण प्रकार चुनें :
टेम्पलेट के साथ मिलान करने हेतु तैयार किया गया रंग या ग्रैडिएंट : “रंग भरण” चुनें, बैकग्राउंड के दाईं ओर कलर वेल पर क्लिक करें, फिर कोई रंग या ग्रैडिएंट चुनें।
दो रंगों का ग्रैडिएंट भरण : ग्रैडिएंट भरण चुनें, फिर बैकग्राउंड के नीचे कलर वेल पर क्लिक करें और रंग चुनें। हर वेल का बायां हिस्सा उन रंगों को दिखाता है जो टेम्पलेट से मेल खाते हैं; रंग चक्र, रंगों के विंडो को खोलते हैं जहाँ आपके द्वारा कोई भी रंग चुना जा सकता है।
एक कस्टम ग्रैडिएंट: एडवांस ग्रैडिएंट भरण चुनें, फिर रंगों को चुनने के लिए स्लाइडर के नीचे के वर्गाकार कलर वेल पर क्लिक करें। वर्गाकारों को स्लाइड करें और मिश्रण, कोण और ग्रैडिएंट की दिशा बदलने के लिए अन्य नियंत्रणों का उपयोग करें।
कोई इमेज: “इमेज भरण” चुनें, “चुनें” पर क्लिक करें, फिर .jpg, .png या .gif फ़ाइलनाम एक्सटेंशन वाली इमेज फ़ाइल पर डबल-क्लिक करें।
पृष्ठ टेम्पलेट का बैकग्राउंड बदलें
पृष्ठ लेआउट दस्तावेज़ों में आप किसी पृष्ठ टेम्पलेट का बैकग्राउंड बदल सकते हैं। उस पृष्ठ टेम्पलेट का उपयोग करने वाला कोई भी पृष्ठ उससे मिलान करने के लिए अपडेट होता है।
आप जिस पृष्ठ टेम्पलेट को संपादित करना चाहते हैं, उसका उपयोग करने वाले पृष्ठ पर किसी ख़ाली जगह पर क्लिक करें।
फ़ॉर्मैट साइडबार में सबसे नीचे “पृष्ठ टेम्पलेट को संपादित करें” पर क्लिक करें, फिर डायलॉग में “पृष्ठ टेम्पलेट को संपादित करें” पर क्लिक करें।
“फ़ॉर्मैट करें” साइडबार में बैकग्राउंड के आगे स्थित प्रकटीकरण तीर पर क्लिक करें।
बैकग्राउंड के नीचे पॉप-अप मेनू पर क्लिक करें, फिर निम्नलिखित में से कोई भरण प्रकार चुनें :
टेम्पलेट के साथ मिलान करने हेतु तैयार किया गया रंग या ग्रैडिएंट : बैकग्राउंड पॉपअप मेनू पर क्लिक करें और रंग भरण चुनें। बैकग्राउंड के बाईं ओर रंग वेल पर क्लिक करें और फिर रंग या ग्रैडिएंट चुनें।
दो रंगों का ग्रैडिएंट भरण : बैकग्राउंड पॉप-अप मेनू पर क्लिक करें और ग्रैडिएंट भरण चुनें, फिर बैकग्राउंड के नीचे रंग वेल पर क्लिक करें और रंग चुनें। हर वेल का बायां हिस्सा उन रंगों को दिखाता है जो टेम्पलेट से मेल खाते हैं; रंग चक्र, रंगों के विंडो को खोलते हैं जहाँ आपके द्वारा कोई भी रंग चुना जा सकता है।
एक कस्टम ग्रैडिएंट: बैकग्राउंड पॉप-अप मेनू पर क्लिक करें, एडवांस ग्रैडिएंट भरण चुनें, फिर रंगों को चुनने के लिए स्लाइडर के नीचे के वर्गाकार रंग वेल पर क्लिक करें। वर्गाकारों को स्लाइड करें और मिश्रण, कोण और ग्रैडिएंट की दिशा बदलने के लिए अन्य नियंत्रणों का उपयोग करें।
कोई इमेज: बैकग्राउंड पॉप-अप मेनू पर क्लिक करें और इमेज भरण चुनें। “चुनें” पर क्लिक करें, फिर .jpg, .png या .gif फ़ाइलनाम एक्सटेंशन वाली इमेज फ़ाइल पर डबल-क्लिक करें।
दस्तावेज़ पर वापस जाने के लिए स्क्रीन के नीचे “पूर्ण” पर टैप करें।
एडवांस रंग विकल्पों के बारे में अधिक जानकारी के लिए रंग या इमेज से आकृतियाँ और टेक्स्ट बॉक्स भरें देखें।
नोट : यदि आपको बैकग्राउंड या पृष्ठ टेम्पलेट नियंत्रण दिखाई नहीं देते हैं, तो सुनिश्चित करें कि आपका दस्तावेज़ एक पृष्ठ लेआउट दस्तावेज़ है, न कि कोई वर्ड-प्रोसेसिंग दस्तावेज़। फिर सुनिश्चित करें कि पृष्ठ पर कुछ भी चयनित न हो। अधिक जानकारी के लिए कैसे बताया जाए कि आप किस प्रकार का दस्तावेज़ देख रहे हैं देखें।
Pages में दस्तावेज़ों के प्रकार के बारे में अधिक जानने के लिए Mac पर Pages का परिचय देखें।