Mac के लिए Pages यूज़र गाइड
- स्वागत है
-
- फ़ॉन्ट या फ़ॉन्ट आकार बदलें
- डिफ़ॉल्ट फ़ॉन्ट सेट करें
- बोल्ड, इटैलिक, रेखांकित और स्ट्राइकथ्रू करें
- टेक्स्ट का रंग बदलें
- टेक्स्ट में छाया या आउटलाइन जोड़ें
- टेक्स्ट के बड़े अक्षरों को बदलें
- टेक्स्ट शैलियाँ कॉपी और पेस्ट करें
- टेक्स्ट में चिह्नांकन प्रभाव जोड़ें
- हाइफन, डैश और उद्धरण चिह्नों को फ़ॉर्मैट करें
-
- Pages के साथ iCloud Drive का उपयोग करें
- Word, PDF या किसी दूसरे फ़ाइल फ़ॉर्मैट में एक्सपोर्ट करें
- Pages में iBooks Author किताब खोलें
- दस्तावेज़ का फ़ाइल आकार घटाएँ
- बड़े दस्तावेज़ को पैकेज फ़ाइल के रूप में सहेजें
- दस्तावेज़ का कोई पिछला संस्करण रीस्टोर करें
- दस्तावेज़ को दूसरे स्थान पर मूव करें
- दस्तावेज़ को डिलीट करें
- दस्तावेज़ को लॉक करें
- दस्तावेज़ को पासवर्ड से संरक्षित करें
- कस्टम टेम्पलेट बनाएँ और प्रबंधित करें
- कॉपीराइट
Mac पर दस्तावेज़ को Pages में भेजें
आप दस्तावेज़ की कॉपी को AirDrop, Mail, संदेश या अन्य सेवाएँ का उपयोग करके भेज सकते हैं।
नुस्ख़ा : किसी प्राप्तकर्ता को अपने दस्तावेज़ की एक कॉपी भेजने से पहले, आप किसी को भी कॉपी को संशोधित करने से रोकने के लिए इसे लॉक कर सकते हैं या इसे पासवर्ड से सुरक्षित करके इसके ऐक्सेस को प्रतिबंधित कर सकते हैं और अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान कर सकते हैं।
अपने दस्तावेज़ की एक कॉपी Pages में भेजें
खुले दस्तावेज़ में निम्नलिखित में से कोई एक कार्य करें :
macOS Ventura 13 या बाद का संस्करण : टूलबार में शेयर कर्म पर क्लिक करें, फिर कॉपी भेजें चुनें।
macOS 12 या पहले का संस्करण : (आपकी स्क्रीन के शीर्ष पर स्थित “फ़ाइल” मेनू से) फ़ाइल > कॉपी भेजें चुनें।
किसी भेजने के विकल्प पर टैप करें :
AirDrop : आपके प्राप्तकर्ता को फ़ाइल प्राप्त करने के लिए इसे स्वीकार करना चाहिए।
मेल और संदेश : : फ़ाइल की एक कॉपी सीधे आपके प्राप्तकर्ता को भेजी जाती है।
नोट : फ़ाइल की एक कॉपी आपकी ख़ुद की नोट्स फ़ाइल में सहेजी जाती है।
कॉपी के लिए फ़ॉर्मैट चुनें कॉपी करें, फिर सेटिंग्ज़ निर्दिष्ट करें :
यदि “खोलने के लिए पासवर्ड की आवश्यकता है” चेकबॉक्स है, तो दस्तावेज़ के ऐक्सेस को सीमित करने के लिए आप इसे चुन सकते हैं।
यदि आपने दस्तावेज़ को पहले ही पासवर्ड संरक्षित कर लिया है : आपके द्वारा भेजी गई कॉपी वर्तमान पासवर्ड का उपयोग करेगी। केवल इस कॉपी के लिए अलग पासवर्ड का उपयोग करने हेतु “पासवर्ड बदलें” पर क्लिक करें। (आपके दस्तावेज़ का पासवर्ड नहीं बदलेगा।)
यदि आपने दस्तावेज़ को पहले ही पासवर्ड संरक्षित नहीं किया है : वह पासवर्ड दर्ज करें और सत्यापित करें जिसका उपयोग आप इस कॉपी की सुरक्षा के लिए करना चाहते हैं। यह पासवर्ड केवल कॉपी पर लागू होता है।
“अगला” पर क्लिक करें, फिर अनुरोध की गई जानकारी प्रदान करें (उदाहरण के लिए, यदि आप ईमेल भेज रहे हैं, तो ईमेल पता)।
यदि आपने जिस विधि का चुनाव किया है उसके लिए आप अपने खाते में साइन इन नहीं है, तो आगे बढ़ने से पहले साइन इन करना होगा।
आप भेजने से पहले भिन्न फ़ॉर्मैट में दस्तावेज़ को एक्सपोर्ट भी कर सकते हैं। Mac पर Pages में Word, PDF या किसी दूसरे फ़ाइल फ़ॉर्मैट में एक्सपोर्ट करें देखें।
अपने दस्तावेज़ को भेजना, पोस्ट करना या शेयर करना आसान बनाने के लिए आप इसका फ़ाइल आकार घटा सकते हैं।